अजमेर 17 जून। स्वामी हिरदाराम जी के प्रेरणा से सांई बाबा मन्दिर ट्रस्ट एवं पंडित आत्माराम व्यास जन्म शताब्दी वर्ष समारोह समिति के संयुक्त तत्वाधान में 33वां प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह कल रविवार 18 जून को 11 बजे रसोई बैंक्वेंट हाॅल, स्वामी काॅम्पलेक्स, अजमेर पर रखा गया है।
संयोजक कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि 200 से अधिक राजस्थान बोर्ड और सी.बी.एस.ई. 12वीं परीक्षा में 80 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों ने रजिस्टेªशन करवाया है। जिनका सम्मान किया जायेगा। विद्यार्थियों में टाॅप टेन आने वाले छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह, ज्ञाववर्धक पुस्तकें, प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया जायेगा।
हरी चंदनानी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस समारोह में मुख्य अतिथि लेखक, मोटिवेटर व उद्योगपति आर.एस. चोयल रहेंगे, उनके साथ विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार गिरधर तेजवानी, सांई बाबा मंदिर के ट्रस्टी महेश तेजवानी व उद्योगपति रामचन्द्र गुलाबानी रहेंगे।
कंवल प्रकाश
मो. 9829070059