*आम आदमी पार्टी की एंट्री से कांग्रेस- बीजेपी बौखलाई*
*आप का एक-एक कार्यकर्ता केजरीवाल बनकर जनता को कर रहा आमंत्रित*
*राजस्थान से बीजेपी और कांग्रेस के सियासी तंबू उखड़ने वाले हैं*
*केजरीवाल का चेहरा ही भ्रष्टाचार मुक्त राजस्थान की गारंटी: आप*
*18 जून को श्रीगंगानगर में महारैली के बाद बदलेगा प्रदेश का सियासी माहौल*
शनिवार।। 18 जून को आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान 18 जून को श्रीगंगानगर में महारैली और जनसभा कर चुनावी शंखनाद करेंगे जिसको लेकर अजमेर शहर जिला अध्यक्ष रवि बालोटिया एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता जरिए मीडिया/पत्रकार बंधुओं से रूबरू हुए।
*अजमेर शहर जिला अध्यक्ष रवि बालोटिया ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए* बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने कमर कस ली है, और राजस्थान में आम आदमी पार्टी का चुनावी आगाज और विधानसभा चुनाव की तैयारियों को धार देने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 18 जून को श्रीगंगानगर में रैली को संबोधित करके कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की श्रीगंगानगर में होने वाली रैली ऐतिहासिक और राजस्थान को नई दिशा देने वाली होगी । इस रैली को सफल बनाने के लिए आम आदमी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता केजरीवाल बनकर जनता के बीच जा रहा है और उनको रैली में शामिल होने के लिए आमंत्रित कर रहा है। इस रैली के बाद से प्रदेश का सियासी माहौल बदलने वाला है, क्योंकि इसके बाद बीजेपी और कांग्रेस की सियासी जमीन दरकने लगेगी। झूठ और फरेब की दम पर बनी इस सरकार के माथे पर चिंता की लकीरें अभी से देखी जा सकती हैं। क्योंकि प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सक्रियता से बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दल घबरा गए हैं।
बालोटिया ने कांग्रेस और बीजेपी की अंदरूनी लड़ाई पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार पिछले साढ़े चार सालों में कुर्सी की लड़ाई में उलझी रही जिससे जनता की समस्याओं पर ध्यान ही नहीं दिया। इस लड़ाई में अफ़सरशाही हावी रही जिससे प्रदेश में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार पनपा। यहाँ तक कि सरकारी दफ़्तरों में भी भ्रष्टाचार से वसूला कैश पकड़ा गया। दूसरी तरफ़ बीजेपी के पुराने काले कारनामे इतने हैं कि जनता को उन पर भरोसा नहीं रहा। बीजेपी की हालत तो कांग्रेस से भी ज़्यादा ख़राब है क्योंकि यहाँ के दर्जन भर नेता सीएम बने घूम रहे हैं उनको ऊपर वाले नज़रअंदाज़ कर रहे और किसी को भाव भी नहीं दे रहे हैं। इसलिए दोनों पार्टियों का अंत तय है। अब तीसरा विकल्प राष्ट्रीय पार्टी के रूप में आम आदमी पार्टी जनता के मुद्दों की लड़ाई लड़ रही हैं।
रवि बालोटिया ने बताया कि राजस्थान में बीजेपी- कांग्रेस की जुगलबंदी से जनता का मन भर गया है। विभिन्न सर्वे के मुताबिक 75 लाख से ज्यादा नए युवा मतदाता अब पुरानी पॉलिटिकल लाइन पर नहीं चलना चाहते हमारे समाज में युवाओं की भागीदारी बहुत महत्वपूर्ण है। क्योंकि यही युवा प्रदेश और देश को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं आज बीजेपी और कांग्रेस ने राजस्थान को भ्रष्टाचार की गहरी खाई में धकेल दिया है। अब राजस्थान के जागरूक युवा ही राजस्थान को भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलवा सकते हैं।
*पृथ्वी सिंह नरूका*
*मीडिया प्रभारी*
*No – 8875822922*
*Email – prithvisinghnarukav@gmail.com*
*आम आदमी पार्टी, अजमेर*