दिव्यांगजन के विकास में सतत प्रशिक्षण आवश्यक ­डॉ. नारायण

दिनांक19 जून 2023 अजमेर,राजस्थान महिला कल्याण मण्डल, चाचियावास में आयोजित शिक्षक क्षमतावर्धन का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ. जय प्रकाष नारायण (सह आचार्य, शिशु औषध ईकाई प्रमुख, बाल रोग विशेषज्ञ ,जवाहर लाल नेहरू, चिकित्साल्य, अजमेर संजय भारद्वाज (वरिश्ठ विशेषज्ञ अध्यापक पौद्दार स्पेशल स्कूल जयपुर) राकेश कुमार कौशिक (निदेशक) तरूण शर्मा (अतिः निदेशक) आदि द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया । श्री कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था ़द्वारा दिव्यांग बच्चों के शिक्षण प्रषिक्षण पुनर्वास सबंधित समझ बनाने के लिए दिनांक 19 से 24 जून 2023 तक संस्था के शिक्षको के लिए आयोजित क्षमतावर्धन प्रशिक्षण में सम्मिलित व विशेष शिक्षक, स्पीच टीचर, साइकोथेरेपिस्ट आदि ने भाग लेकर सांकेतिक भाषा को लेकर समझ बनायेंगे जिससे दिव्यांगजन के साथ कार्य करने में सुविधा होगी । मुख्य अतिथि डॉ नारायण ने उदबोदन के दौरान बताया कि दिव्यांग बच्चों के साथ अर्ली एज में कार्य करने से विकास अच्छा होता हैं हमें इन लक्षणों को पहचानकर कार्य करना चाहिए जिससे दिव्यांग बच्चों में शारीरिक व मानसिक विकास अच्छा होने से जीवन में कम से कम चुनौतियों का सामना करना पडेगा ओर ये समाज का अंग बनेंगे संस्था दिव्यांग बच्चों को आत्मनिर्भर बनाकर उत्कृष्ट कार्य कर रही है सतत प्रशिक्षण से दिव्यांगजन के साथ बहत्तरीन कार्य सम्भव है । श्री कौशिक द्वारा संस्था का स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया । प्रशिक्षण में उम्मीद डे केयर पुष्कर ,संजय स्कूल ब्यावर, मीनू स्कूल चाचियावास, अद्वैत सेन्टर पंचशील, समुदाय आधारित कार्यक्रम के शिक्षको ने भाग ले रहे है । कार्यक्रम का संचालन ईश्वर शर्मा द्वारा किया गया ।

error: Content is protected !!