जलमग्न कॉलोनियों से पानी निकालने के काम की गति बढ़ाए – देवनानी

प्रभावित लोगो तक आवश्यक वस्तुएं समय पर पहुंचे
– बाढ़ ग्रस्त कॉलोनी पानी भरने से मच्छर पैदा हो रहें है कलेक्टर और निगम आयुक्त से फोगिंग कराने की मांग करी

वासुदेव देवनानी
अजमेर 22 जून। पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री और अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने बिपरजोय तूफान के चलते तेज बारिश में डूबी शहर की विभिन्न कॉलोनियों में जमा पानी को निकालने के काम को गति देने की मांग की है। देवनानी ने कहा की 96 घंटो के बाद भी शहर की कई कॉलोनियां जिसमे सागर विहार, वन विहार, अरिहंत कॉलोनी, महावीर कॉलोनी सहित लिंक रोड चौपाटी पर अभी भी जलभराव के हालत है जिससे वहां रहने वाले लोगो की परेशानियां बढ़ती जा रही है। देवनानी ने प्रशासन से इन इलाकों से जल्द पानी निकासी के बंदोबस्तों में तेजी लाने के लिए कहा है। साथ ही जलभराव के चलते फैली गंदगी के कारण वहां बीमारियां बढ़ने का भी खतरा बताते हुए मेडिकल टीम से भी सर्वे कराने की मांग की।
देवनानी ने आज विभिन्न जलभराव वाली कॉलोनियों का दौरा करने के साथ ही दो दिन पहले तेज बारिश के चलते डिग्गी चौक झूला मोहल्ला के गिरे मकान का भी दौरा किया और वहा दो दिन से मलबा नही उठाए जाने के कारण परेशान स्थानीय लोगो से बात की। देवनानी ने मलबा नही उठाए जाने पर तुरंत निगम आयुक्त सुशील कुमार से फोन पर बात की। साथ ही मकान ने क्षत्रिग्रस्त होने के कारण बेघर हुए 4 किरायेदार परिवारों के पुनर्वास के लिए प्रशासन को कहा जिससे उनके रहने, खाने-पीने की व्यवस्था हो सके।
देवनानी ने कहा की बिपरजोय तूफान के कहर ने प्रशासन को सबक सिखाया है की आने वाले मानसून के लिए किस तरह की तैयारी करनी है, और इसके लिए अभी से प्रशासन को कमर कसते हुए सभी व्यवस्थाएं पुख्ता करनी चाहिए जिससे इस तरह की परेशानी का सामना शहरवासी दुबारा ना कर सके। इसके लिए देवनानी ने निगम आयुक्त से शहर के सभी नालों की सफाई जल्द शुरू करने के साथ ही जलभराव वाली कॉलोनियों में अभी से सर्वे कराकर वहां एहतियात कदम उठाने के लिए कहा है।

error: Content is protected !!