प्राचीनता का महत्व समझे इसको संवारने की कोशिश करें – मुनि श्री संकल्प सागर

आचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज के शिष्य परम पूज्य मुनि श्री संकल्प सागर जी महाराज ने सरावगी मोहल्ला श्री महापूत जिनालय में प्रवचन देते हुए कहा कि कि बड़े सुंदर तरीके से प्राचीन मंदिरों को संभाल कर रखा गया है आने वाली पीढ़ी भी इस प्राचीनता के महत्व को समझें मुनि श्री ने मोहल्ले के सभी मंदिरों के दर्शन करने के पश्चात कहां की ऐसा सुंदर आभा मंडल कहीं और देखने को नहीं मिलता जो कि अजमेर के प्राचीन मंदिरों में है

27 जून को होगा चतुर्मास स्थली पर भव्य मंगल प्रवेश
पत्रिका का हुआ विमोचन

श्री दिगंबर जैन मुनि संघ सेवा जागृति मंच के तत्वाधान में 27 जून को आनंद नगर जैन मंदिर से शोभा यात्रा के माध्यम से भव्य मंगल प्रवेश जुलूस निकाला जा रहा है यह जुलूस मित्तल चेंबर पास नाथ कॉलोनी होते हुए विद्यासागर तपोवन छतरी योजना पहुंचेगा आज पत्रिका का विमोचन मंदिर प्रांगण में किया गया जिसमें श्रीमती प्रतिभा सोनी श्रीमती मीना दोसी श्रीपति पाटनी टीकम चंद पाटनी अजय दोसी रमेश पाटनी सुनील जैन हो करा महावीर अजमेरा महेश गंगवाल आदि उपस्थित थे

सरावगी मोहल्ले से मुनि श्री संकल्प सागर जी एवं मुनि श्री सद्भाव सागर जी महाराज का मंगल विहार शाम को 4:00 बजे हो गया नसिया दर्शन के पश्चात मुनि श्री ने सोनी नगर मंदिर की ओर मंगल विहार किया 23 जून की प्रात काल प्रवचन सभा एवं सभी कार्यक्रम सोनी नगर मंदिर प्रांगण में होंगे

कार्यक्रम में कोटडा से पधारे हुए सभी धर्म प्रेमी बंधुओं ने मुनि श्री को कोटडा आगमन हेतु श्रीफल अर्पित किए

error: Content is protected !!