समाजसेवी भंवर सिंह पलाडा का जन्मदिवस विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में मनाया जायेगा

भंवर सिंह पलाडा
समाज सेवी भंवर सिंह पलाड़ा का जन्मदिवस 24 जून को बनाया जायेगा। समाजसेवी भंवर सिंह पलाडा अपने जन्मदिवस के उपलक्ष में प्रातः सेवाकार्य करने के बाद पलाडा फार्म हाउस, जनाना रोड पर आमजन से मुलाकात करेगें। समाजसेवी भंवर सिंह पलाड़ा अपने जन्मदिवस का आगाज सुबह 9ः15 बजे षिवमंदिर में भगवान षिव की पूजा अर्चना से करेंगे। इसके पश्चात् पलाडा दम्पति प्रातः 10ः00 बजे कांजी हाउस गौषाला में गायों को चारा खिलाऐंगे। तत्पष्चात् पलाडा दम्पति लोहागल स्थित कच्ची व गरीब बस्ती में असहाय लोगो को भोजन करायेंगे। बस्ती के लोगो को भोजन कराने के पश्चात् समासेवी भंवर सिंह पलाड़ा अपना घर आश्रम में बुर्जुगों को भोजन कराएगें। सभी सेवा कार्यो को करते हुऐ पलाडा दम्पति, पलाड़ा फॉर्म हाऊस, जनाना रोड पर आमजन से मुलाकात करेगें।

समाजसेवी भंवर सिंह पलाडा के जन्मदिवस के उपलक्ष में समर्थको द्वारा अजमेर शहर में विषाल वाहन रैली किया जायेगा आयोजन साथ ही विभिन्न विधानसभाओं में समर्थकों द्वारा विभिन्न जनसेवा के किये जायेगें कार्य

निजी सचिव किषनपुरी ने बताया कि खो-खो संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं समाजसेवी भंवर सिंह जी पलाडा का जन्मदिवस 24 जून को समर्थको द्वारा धूमधाम से मनाया जायेगा। समाजसेवी भंवर सिंह जी पलाड़ा के जन्मदिवस को लेकर समर्थको में काफी उत्साह है। जन्मदिवस को ऐतिहासिक बनाने के लिये समर्थको द्वारा एक सप्ताह पूर्व ही तैयार शुरू कर दी गई है। समर्थको द्वारा समाजसेवी भंवर सिंह पलाड़ा के जन्मदिवस पर अजमेर जिले में विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया जायेगा।
आयोजनः- पलाडा समर्थकों द्वारा अजमेर शहर में विषाल वाहन रैली का आयोजन किया जायेगा जिसकी प्रारम्भ स्थल माखुपुरा चौराहे से आदर्श नगर, सात पीपली बालाजी, 9 नंबर पैट्रोल पंप, नगरा, मार्टिनडल ब्रिज, रेलवे स्टेशन, क्लॉक टावर, गांधी भवन सर्किल, पृथ्वीराज रोड, आगरा गेट, महावीर सर्किल, बजरंगढ़ चौराहा, देवनारायण मंदिर, कृष्णगंज, भक्ति धाम, वैशाली नगर, स्टीफन चौराहा, वीरांगना झलकारी बाई स्मारक होते हुए पंचशील लिंक रोड, लोहागल जनाना अस्पताल से पलाड़ा फार्म हाउस सीकर रोड पहुंचेगी। रैली हेतु पलाडा समर्थकों ने माकुल व्यवस्था की गई है ताकि रैली को ऐतिहासिक बनाया जा सकंे।
जिले में रूपनगढ, केकडी, ब्यावर, मसूदा, बिजयनगर, बान्दनवाडा, सावर, पीसांगन, सरवाड, भिनाय, अंराई, नसीराबाद, किषनगढ, सहित विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं द्वारा फल वितरण व शरबत वितरण कार्यक्रम का अयोजन किया जायेगा साथ ही जिले के समस्त चिकित्सालयों एवं गरीब बस्तीयों व असहाय व बेसहार लोगों को फल वितरण किया जायेगा। जिले की लगभग समस्त गौषालाओं में चारा वितरण कार्यक्रम का आयोजन पलाडा कार्यकर्ताओं द्वारा किया जायेगा।
विभिन्न विधानसभाओं में प्रातः कालीन सेवा कार्य पष्चात्् समस्त समर्थक विषाल वाहन रैली में सम्मलित होकर पलाडा फार्म हाउस पहुचेगें।

error: Content is protected !!