आज दिनांक 22 जून 2023 – अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निर्वमान सचिव लोकेष शर्मा के नेतृत्व में माननीय ज़िलाधीश महोदय अजमेर स्मार्ट सिटी द्वारा किए जा रहे 16 करोड़ रु की लागत से एस्केप चौनल ब्रह्मपुरी से 9 नं पेट्रोल पंप तक के नाला स्केप चैनल निर्माण कार्य की जांच करवाने व वित्तीय स्वीकृति रोकने बाबत ज्ञापन सौपा गया।
यह जानकारी देते हुए सचिव लोकेष शर्मा ने बताया कि वार्ड संख्या 43 का बहुत बड़ा भाग एस्केप चैनल के साथ-साथ चल रहा है इस नाले की दीवारों का बहुत बड़ा हिस्सा नाले के पास मकानों से जुड़ा है इसके कारण वार्ड के कई मकान गिरने कि स्थिति में है। स्मार्ट सिटी के ठेकेदार द्वारा उक्त दीवारों को नहीं बनाया जा रहा है जिसके कारण क्षेत्र के लोगों के मकान गिरने लगे हैं तथा नाले को बार-बार खोदने के कारण दीवारों में दरार आ गई है और नालों की दीवारों से गन्दा पानी क्षेत्रों में पहुंचा रहा है। इसकी ठेकेदार को शिकायत करने के बावजूद भी ठेकेदार ने अब तक ना दीवारें बनाई है और ना ही गोपालगंज पुलिया का निर्माण कार्य किया गया। करीब दो वर्षों से अधिक समय से निर्माण कार्य किया जा रहा है जो कि लापरवाही है और ठेका नियमो के विपरीत है इससे क्षेत्रवासियों में काफी रोष व्याप्त है। इसी के चलते आज माननीय जिला कलेक्टर महोदय को उक्त सम्बन्ध में ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
ज्ञापन में मांग की गई कि स्मार्ट सिटी अधिकारियों व ठेकेदार को पाबंद कर नाले की दीवार को वर्षा से पहले बनाने की कार्यवाही की जावे व उक्त सम्बन्ध में विभागीय जांच भी करवाई जाये।
ज्ञापन देने वालो में मुख्य रूप से लोकेष शर्मा, चंदू पालीवाल, डॉ ईश्वर राजोरिया, युथ कांग्रेस उपाध्यक्ष जितेंदर मोटवानी व उपाध्यक्ष मुजम्मिल खान, विधानसभा उपाध्यक्ष विनीत कुमार, फजलू रेहमान, प्रवीण शर्मा आदि मौजूद रहे।
भवदीय
(लोकेष शर्मा)
निर्वतमान सचिव