प्राज्ञ मृगी रोग निवारक समिती गुलाबपुरा में लोकार्पण समारोह व मिर्गी रोग जांच शिविर का आयोजन

श्री प्राज्ञ मृगी रोग निवारक समिति गुलाबपुरा मे आज रंगीन पेवर ब्लॉक का लोकार्पण समारोह श्रीमान सुमित काल्या चेयरमैन नगर पालिका गुलाबपुरा के कर कमलों द्वारा किया गया,लोकार्पण समारोह में मधु सूदन पारीक,नगर अध्यक्ष कांग्रेस,पार्षद रामदेव खारोल,मीरा प्रजापत,,साबर देवी मेडतवाल, अन्नु खींची सहित अविनाश मेडतवाल गोपाल प्रजापत उपस्थित रहे। प्राज्ञ स्कूल के बच्चों द्वारा प्रार्थना एवम महिला मंडल द्वारा मंगलाचरण प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर विशाल मृगी रोग जांच शिविर का आयोजन भी रखा गया । संस्थान के प्रचार प्रसार मंत्री अमित लोढ़ा ने बताया की मिर्गी रोग जांच शिविर में राजस्थान हॉस्पिटल जयपुर के वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉक्टर विक्रम बोहरा सहित स्थानीय डॉक्टर की सेवाएं उपलब्ध रही। कैंप में 102 रोगियो की जांच की गई व रोगियो को एक माह की दवा का निशुल्क वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी श्रीमान बालमुकुंद कोगटा,कोगटा फाउंडेशन जयपुर एवम विशिष्ट अतिथि श्रीमान शांतिलाल बांठिया भीलवाड़ा,श्रीमान दिलीप कोठारी भीलवाड़ा,श्रीमान संजय कावड़िया अजमेर,श्रीमान मदन लाल लोढ़ा,गुलाबपुरा एवम श्रीमती चैन कंवर बडोला धर्मपत्नी स्वर्गीय मनोहर सिंह बडोला रहे।मृगी रोग कैंप व गौतम प्रसादी के लाभार्थी श्रीमान उगर सिंह ,शांतिलाल ,हर्षित, सोभित लोढ़ा बांदनवाड़ा रहे। संस्थान के अध्यक्ष घेवरचंद श्रीमाल , कार्याध्यक्ष मूलचंद नाबेडा ,मंत्री पदमचंद खटोड़, कोषाध्यक्ष पारसमल बाबेल सहित
पदाधिकारियों द्वारा सभी का स्वागत एवम अभिनंदन किया गया।इस अवसर प्राज्ञ संघ की संस्थाओं के पदाधिकारी व गणमान्य व्यक्तियों की उपस्तिथि भी रही।
पदम चंद जैन खटोड़
मंत्री

error: Content is protected !!