आज दिनांक 27 जून 2023 को राजस्थान महिला कल्याण मंडल चाचियांवास अजमेर के द्वारा गठित उदय सम्मिलित दिव्यांगजन समूह कानस की बैठक ग्राम विकास अधिकारी सुनील कुमार व वार्ड पंच त्रिलोक सिंह रावत की उपस्थिति में की गई पुखराज माली आईडीपीजी कोऑर्डिनेटर द्वारा जानकारी देते बताया कि दिव्यांगजन को सरकारी योजनाओं से जोड़ना व शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना और समस्याओं का समाधान करना उदय सम्मिलित दिव्यांगजन समूह का काम है श्रीमती क्षमा आर कौशिक( मुख्य कार्यकारिणी), राजस्थान महिला कल्याण मंडल संस्था चाचियावास दीप रंजन राय मैडम (विभा इंडिया) ने भी उदय सम्मिलित दिव्यांगजन समूह के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें दिव्यांगजन को रोजगार से जोड़ना है शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना है और आईडीपीजी ग्रुप को ब्लॉक स्तर ,जिले स्तर व स्टेट लेवल पर लेकर जाना है। रोजगार से जुड़े दिव्यांगजन सज्जन सिंह रावत ने भी अपने अनुभव साझा किए कि मैंने संस्था द्वारा बागवानी में प्रशिक्षण लिया और काम सीखा और बैठक में सज्जन सिंह को रोजगार से जोड़ने का निर्णय लिया गया सुरज्ञान देवी ने अपने बच्चे राहुल के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सरकारी स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है इसके लिए बैठक में निर्णय लिया गया कि समूह के सदस्यों को जाकर राहुल का एडमिशन स्कूल में करवाने का निर्णय किया गया। हेम सिंह रावत ने बताया कि सभी सदस्यों को मिलकर दिव्यांग बच्चों की समस्याओं का समाधान करने में सहयोग करना है यह हमारी जिम्मेदारी बनती है त्रिलोक सिंह रावत वार्ड पंच ने बताया कि मैं मेरे वार्ड में या गांव में दिव्यांगजन का सर्वे करके संस्था का सहयोग लेते हुए उनको लाभ दिलाने का कार्य कर रहा हूं इसमें संस्था बहुत अच्छा सहयोग कर रही है प्रकाश के पिता गोम सिंह ने बताया कि संस्था द्वारा जानकारी देने पर ही मेरे बच्चे की सारे डॉक्यूमेंट बन पाए अगर मुझे जानकारी नहीं होती तो मैं यह डॉक्यूमेंट नहीं बना पाता। अतिरिक्त निदेशक तरुण शर्मा द्वारा सभी को धन्यवाद देते हुए बैठक का समापन किया बैठक में श्री भंवर सिंह गौड सहायक निदेशक शिक्षा, श्री बाबूलाल सारसर कम्युनिटी मोटीवेटर, सीबीआर साथी श्री छगनलाल मेघवंशी व रामनिवास सरगरा का विशेष सहयोग रहा।
