अजमेर ! एक्सीलेंस क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित एक्सीलेंस प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले में आज चेम्पस टीम ने सुपर किंग को सैंट एंसेलम प्ले ग्राउंड पर रोमांचक मुकाबले में 35 रनों से हराकर विजेता का खिताब जीता !
इस अवसर पर आयोजित पारितोषिक वितरण समारोह में उप पुलिस अधीक्षक उत्तर छवी शर्मा ने नन्हे-मुन्ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की एवं विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया !
इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक शर्मा ने कहा कि कठिन परिश्रम एवं नियमित अभ्यास से लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है !उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कठिन परिश्रम कर आपको देश एवं प्रदेश का नाम रोशन करना है!
पारितोषिक वितरण समारोह में अशोक भगत जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी शिव कुमार बंसल पार्षद नरेंद्र तुनवाल बी पी जोशी भंवर चौधरी अजय कृष्ण तैनगौर कैलाश गौड़ शरद शर्मा सुमित पुट्टी सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ! आयोजन समिति की ओर से प्रदीप मल्होत्रा ने अतिथियों का स्वागत किया एवं खिलाड़ियों का परिचय कराया!
