आरपीएससीः- राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2021

10 जुलाई से 25 जुलाई तक आयोजित होंगे प्रथम चरण के साक्षात्कार

अजमेर, 28 जून। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2021 के साक्षात्कार का आयोजन चरणबद्ध कराया जाएगा। प्रथम चरण के साक्षात्कार का आयोजन 10 जुलाई से 25 जुलाई 2023 तक किया जाएगा।
संयुक्त सचिव श्री आशुतोष गुप्ता ने बताया कि अभ्यर्थियों के साक्षात्कार-पत्र यथा समय आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। साक्षात्कार के समय सभी अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण-मय फोटो प्रति अवश्य साथ लाएं। इनके अभाव में साक्षात्कार से वंचित कर दिया जाएगा।
श्री गुप्ता ने कहा कि जिन अभ्यर्थियों द्वारा विस्तृत आवेदन-पत्र आयोग को प्रस्तुत नहीं किए गए हैं, वे अभ्यर्थी साक्षात्कार के समय दो प्रतियों में समस्त प्रविष्टियां पूर्ण कर विस्तृत आवेदन-पत्र मय समस्त प्रमाण-पत्रों की फोटो प्रति के आवश्यक रूप प्रस्तुत करें। साक्षात्कार में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थियों को राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन की भी पूर्णतः पालना करनी होगी।

error: Content is protected !!