प्रशासन की मॉक ड्रिल सिर्फ ड्रिल बनकर ना रहे – देवनानी
देवनानी ने प्रशासन से मांग की है की आपदा प्रबंधन के काम में जनप्रतिनिधियों को शामिल किया जाए ताकि उन्हें जमीनी स्तर की हकीकत से जानकारी मिल सके। साथ ही उन्होंने कहा की की आपदा के काम में लगे एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस के जिम्मेदारों के नंबर सार्वजनिक किया जाने चाहिए ताकि जनता को आपदा के वक्त में परेशान ना होने पड़े। इसके अलावा उन्होंने कहा की शहर की कई कॉलोनी जिसमे सागर विहार, वन विहार, महावीर कॉलोनी, ब्रह्मपुरी , काला बाग सहित निचली बस्तियों के लिए अलग से राहत प्लान बनाए जाए ताकि इस तरह के हालत वापस से ना हो सके ।
देवनानी ने बुधवार को प्रशासन की और से आनासागर झील में मानसून पूर्व आपदा तैयारियों को लेकर की गई ड्रिल पर कहा की प्रशासन पूर्व के अनुभव के चलते देर से आया लेकिन अभी भी पूरी तरह से दुरस्त नही हुआ है। आनासागर झील से पानी निकासी के कारण जिन कॉलोनियों में जलभराव हुआ है वहा हालत अभी भी सामान्य नहीं हुए है। इसको लेकर प्रशासन को अपने काम की गति में रफ्तार लाने की जरूरत है। साथ ही बारिश के चलते शहर की सड़को पर गहरे गड्ढे हो गए है जिसके कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। प्रशासन समय पूर्व इनको ठीक कराए जिससे किसी बड़े हादसे की संभावना से बचा जा सके।