अतिरिक्त सम्भागीय आयुक्त श्री राठोड़ ने दिए निर्देश
अजमेर, 28 जून। अजमेर शहर में वर्षा जल की व्यवस्थित निकासी सुव्यवस्थित करने के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों की बैठक अतिरिक्त सम्भागीय आयुक्त एवं प्रभारी अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित हुई। अतिरिक्त सम्भागीय आयुक्त श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि बिपरजॉय चक्रवात तथा अतिवृष्टि के कारण अजमेर नगर निगम क्षैत्र के कई रहवासीय क्षेत्रों में जल भराव, सिवरेज एवं ड्रेनेज अवरूद्व हुए थे। इन्हें सुचारू करने तथा आगामी मानसून के दौरान इस प्रकार की समस्या के निराकरण के लिए जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित द्वारा वार्डवार नोडल प्रभारी नियुक्त किए गए है। ये नोडल प्रभारी नगर निगम आयुक्त श्री सुशील कुमार को सहयोग प्रदान करेंगे। इनकी बैठक अतिरिक्त सम्भागीय आयुक्त कक्ष में आयोजित की गई।
उन्होंने बताया कि शहर में जल भराव के सम्भावित स्थानों के चिन्हीकरण के सम्बन्ध में बैठक में चर्चा की गई। मानसून के दौरान शहरी क्षेत्र में अत्यधिक जल भराव होने वाली बस्तियों एवं क्षेत्रों का आकलन कर जल की सुगम निकासी तय करने के सम्बन्ध में विचार विमर्श हुआ। नोडल अधिकारियों ने क्षेत्राधिकारी के नगर निगम वार्डो से जल निकासी करवाने के सम्बन्ध में सुझाव प्रदान किए। इनके द्वारा स्थानीय पार्षद एवं जन प्रतिनिधियों के साथ मिलकर सुगम जल निकास की कार्येयोजना तैयार की जाएगी।
उन्होंने बताया कि नोडल अधिकारियों को आवंटित नगर निगम वार्डो के लिए सिवरेज तथा ड्रेनेज सिस्टम की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए। क्षेत्रों की नियमित सफाई के लिए नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकार, स्वास्थ्य निरीक्षक एवं जमादारों के साथ समन्वय स्थापित करेंगे। जल निकासी के मार्ग आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए सम्बन्धित विभाग के माध्यम से हटवाएंगे।
इस अवसर पर महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार श्री विशाल दवे, अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त श्री हरिताभ कुमार आदित्य, उपखण्ड अधिकारी श्री महावीर सिंह, जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती तारामती वैष्णव तथा सहायक कलक्टर सुश्री शिवाक्षी खांडल उपस्थित रहे।