अजमेर ! श्री अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान के प्रतिनिधि मंडल ने राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री धर्मेंद्र राठौर से भेंट कर रावणा राजपूत समाज के विकास एवं उत्थान के लिए मेजर दलपत सिंह देवली के नाम से बोर्ड के गठन की मांग की है! प्रतिनिधिमंडल ने प्रगतिशील राजपूत सभा ,नगर रावणा राजपूत संस्था एवं अखिल भारतीय रावणा राजपूत ट्रस्ट पुष्कर के प्रतिनिधि शामिल थे!
इस अवसर पर मान सिंह नरूका लेखराज सिंह राठौड़ घनश्याम सिंह चौहान सोहन सिंह चौहान अशोक सिंह चौहान महेंद्र जोधा प्रेम सिंह चौहान निमेष चौहान गजेंद्र सिंह मझेवला किरण सिंह परिहार राम सिंह पवार सुल्तान सिंह चौहान पार्षद सुनीता चौहान धर्मेंद्र सिंह पंचम रणजीत सिंह सहित रावणा राजपूत समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे!
