*डाक्टर धरती पर जीते जागते भगवान* – आप

*डॉक्टर डे पर आम आदमी पार्टी ने किया डॉक्टर को *सम्मानित*

आज आम आदमी पार्टी अजमेर कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस मौके पर अजमेर शहर जिला अध्यक्ष रवि बालोटिया की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा सरकारी अस्पताल जाकर सेवा कार्य में नियोजित डाक्टरों को गुलाब भेंट कर उन्हें शुभकामना दी साथ ही चिकित्सा सेवा में उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया।

अजमेर शहर जिला अध्यक्ष रवि बालोटिया ने बताया कि डॉक्टर धरती पर जीते जागते भगवान की तरह हैं डॉक्टर ने जिस तरह से भीषण कोरोना महामारी के दौर में दिन रात ड्यूटी करके अपनी जान की परवाह न करते हुए लोगों की जान बचाने के लिए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करके कोरोनावायरस निजात दिलाने में विशेष योगदान दिया है जिसे हम कभी नहीं भूल सकते, करोना महामारी से देश को बचाने में सबसे बड़ा हाथ डाक्टरों का है

इस मौके पर एससी विंग प्रदेश अध्यक्ष पंकज जटिया,व्यापार विंग शहर जिला उपाध्यक्ष नवरत्न सोनी, महिला विंग शहर जिला उपाध्यक्ष हेमनंदनी चौहान व आदि कार्यकर्ताओं को सक्रिय योगदान रहा।

पृथ्वी सिंह नरूका
मीडिया प्रभारी
No – 8875822922
Email – prithvisinghnarukav@gmail.com
आम आदमी पार्टी, अजमेर

error: Content is protected !!