विद्युत बिलो से फयूल चार्ज समाप्त करने की मांग की

अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव
सागर मीणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पत्र लिखकर विद्युत बिलो से फयूल चार्ज समाप्त करने की मांग की
जन कल्याणकारी सरकार से बहुत अधिक बिल आने को रोककर जनता को मिले राहत
अजमेर 01 जुलाई 2023 अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव सागर मीणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का ज्ञापन पत्र भेजकर मांग की है कि वर्तमान में राजस्थान की जन कल्याण कारी सरकार द्वारा प्रत्येक धरेलू विद्युत उपभोक्ता को 100 यूनिट बिजली फ्री प्रदान की जा रही है,दूसरी ओर सरकार की अजमेर विद्युत वितरण निगम डिस्काम के द्वारा फयूल जार्च जोडने से विद्युत के बिल की राशि बहुत अधिक आई है। टाटा पावर के द्वारा भी लोगों का बहुत अधिक बिल भेजा गया है जिससे आमजन में सरकार की छवि पर बहुत ज्यादा फर्क पड़ रहा है सरकार की बहुत सारी कल्याणकारी योजनाएं हैं सरकार ने बहुत ही अच्छी-अच्छी योजनाएं दे रखी है मुख्यमंत्री जी से अनुरोध है फयूल चाज्र एवं सरचार्ज कम किया जाए जिससे सरकार की छवि बरकरार है

error: Content is protected !!