संस्कृत महाविद्यालय में सत्र 2023-24 के लिए ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ

अजमेर। संभाग के राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय, अजमेर में शास्त्री पार्ट प्रथम वर्ष (बी.ए.) सत्र 2023-24 के लिए ऑनलाईन प्रवेश 28 जून से प्रारम्भ हो गये है। आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि 05 जुलाई होगी। प्राचार्य डॉ. अवधेश कुमार मिश्र ने बताया महाविद्यालय में वरीयता सूची का प्रकाशन 10 जुलाई को होगा तथा विद्यार्थी 13 जुलाई तक ई-मित्र पर शुल्क जमा करा सकेगें। प्रवेशित विद्यार्थियों की प्रथम सूची का प्रकाशन 14 जुलाई को किया जायेगा। प्रवेशित विद्यार्थियों का शिक्षण कार्य 15 जुलाई से प्रारम्भ होगा। संस्कृत महाविद्यालय में वरिष्ठ उपाध्याय उत्तीर्ण व किसी भी संकाय से सीनियर सैकेण्डरी (विज्ञान, वाणिज्य, कला व कृषि) उत्तीर्ण अभ्यर्थी प्रवेश ले सकते हैं। आवेदन करने के लिए प्रवेशार्थी को स्वयं की एस.एस.ओ. आई.डी से संस्कृत एप के माध्यम से आवेदन कर सकेगें।

प्राचार्य
(डॉ. अवधेश कुमार मिश्र)
राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय, अजमेर

error: Content is protected !!