सड़क पर बने गड्ढे कभी भी दे सकते हादसे को न्यौता – देवनानी
– पाथ वे के पास जमी हुई मिट्टी को बाहर निकाला जाए ताकि झील कैचमेंट एरिया बचे
अजमेर 04 जुलाई। पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री और अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने मंगलवार को जिला कलेक्टर डॉ भारती दीक्षित से आनासागर झील से पानी निकासी के बाद किनारे पर फैली गंदगी के कारण और रही दुर्गंध से निजात दिलाने की बात कही। साथ ही देवनानी ने पिछले दिनों हुई बारिश के बाद क्षतिग्रस्त हुई सड़को की जल्द मरम्मत करने की भी बात की। देवनानी ने बताया की शहर की प्रमुख सड़कों पर एक फीट गहरे गड्ढे हो रखे है जिससे वाहन चालकों को दिक्कत होने के साथ ही हादसों की भी संभावना बनी रहती है। बरसात के मौसम में इन गद्दों में पानी भरने से दिखाई भी नही देंगे जो काफी खतरनाक साबित हो सकते है। इसलिए इनको भरने की अविलंब आवश्यकता है।
देवनानी ने नगर निगम आयुक्त सुशील कुमार से मुलाकात कर उन्हें आनासागर झील से आ रही बदबू के बारे में बताते हुए कहा की इसके कारण झील के आसपास रहने वाले लोगो का जीना दुश्वार हो रहा है। साथ ही वहां से गुजरने वाले लोगो को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। देवनानी ने ये बताया कि पाथ वे निर्माण मिटी डाली गई है उसको निकाला जाए ताकि झील का कैचमेंट एरिया बढ़े और नालों की सफाई भी शीघ्र करने को कहा ।इस पर निगम आयुक्त ने जल्द ही झील के किनारों पर चुना डालकर बदबू को दूर करने की बात कही और साथ ही आसपास फैली गंदगी को भी दूर करने के लिए अधिनस्थ अधिकारियो को निर्देशित किया। इसके साथ ही देवनानी ने मानसून पूर्व शहर के सभी छोटे बड़े नालों की जल्द सफाई पूरी करने के लिए भी कहा। देवनानी ने कहा की फिलहाल प्रकृति की मेहरबानी से बारिश नही हो रही है और आनासागर झील से पानी की निकासी भी करीब करीब बंद हो गई है तो नालों की सफाई के काम को जल्द पूरा किया जाए जिससे पूर्व में हुए कटु अनुभव वापस से सामने ना आए।
देवनानी के साथ भाजपा जिला मंत्री राजेश शर्मा ,लवलेश बंसल मौजूद रहे ।
