यह जानकारी देते हुए नेता प्रतिपक्ष द्रोपदी कोली ने बताया कि नगर निगम महापौर व नगर निगम आयुक्त महोदय को एक पत्र सौपा गया जिसमें नगर पालिका अधिनियम 2009 की धारा 51 उपबन्ध 2 के तहत आनासागर के सन्दर्भ में विशेष साधारण सभा नियमानुसार बुलाने हेतु पत्त्र दिया गाया ।
इस दौरान मुख्य रूप से पार्षद हितेष्वरी टांक, आरिफ खान, मो. वसीम, मनीष सेठी, जावेद खान, लक्ष्मी बुन्देल, विनोद कुमार, कुषाल कोमल, हमीद खान, नुकुल खण्डेलवाल, रणजीत सिंह, बीना टांक, अनिता चौरसिया, शाहजंहा बीबी, सुनील, काजल यादव, श्याम प्रजापति, गीता देवी लखन मौजूद रहे।
(द्रोपदी कोली)
नेता प्रतिपक्ष
मो. 7976412618