युथ कांग्रेस की आगामी बैठक 12 जुलाई को

युथ कांग्रेस की बैठक में अनुपस्थिति युवा पदाधिकारियों को निलम्बित कर नये युवाओं को दी जायेगी जिम्मेदारी, युथ कांग्रेस की आगामी बैठक 12 जुलाई को
आज दिनांक 05 जुलाई 2023- भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व व प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार दिनांक 3 जुलाई 2023 सोमवार को अजमेर शहर जिला युवा कांग्रेस की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की प्रथम बैठक आई.वाई.सी कॉर्डिनेटर श्रुति कुमारी, वी.वाई.सी प्रदेश उपाध्यक्ष व अजमेर संभाग प्रभारी अरबाब खान के मुख्य आथित्य में आयोजित की गई थी जिसमे हमारे राष्ट्रीय अधिवेशन ‘‘बेहतर भारत की बुनियाद’ जो दिनांक 26, 27 व 28 जुलाई 2023 को बेंगलुरु कर्नाटक मे होने जा रहा है उसमें भागीदारी निभाने के लिए युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओ को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गये और आगामी विधानसभा चुनावो को लेकर बैठक में बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम ‘‘बूथ जोड़ो-युथ जोड़ो’’ कैंपेन के बारे में कार्ययोजना बनाई गई।
उक्त कार्यक्रमों को लेकर हुई इस महत्वपूर्ण बैठक मे कई युवा कांग्रेसियो की अनुपस्थिती पाई गई है। संगठन के महत्वपूर्ण कार्यों को अनुपस्थित युवा कांग्रेसियों ने गंभीरता से नहीं लिया जिससे यह प्रतीत होता है कि आपका मन और विचार संगठन को मजबूती से जोड़ते हुए आगे बढाने में नहीं है।
प्रदेष महासचिव व जिला प्रभारी अजमेर टीकमचन्द जाट ने यह आदेष जारी किये है कि बैठक में अनुपस्थित युवा कांग्रेसी तीन दिवस में यह स्पष्ट करे कि वह प्रथम बैठक में क्यो अनुपस्थित रहे तथा बताये कारणो से संगठन शीर्ष नेत्त्व संतुष्ठ नहीं होता है तो अनुपस्थित युवा कांग्रेसियों के विरूद्ध अनुषासनात्मक कार्यवाही अंजाम में लाई जायेगी तथा अनुपस्थित युवा पदाधिकारियों को निलम्बित कर नये युवा साथियो को जिम्मेदारी सौपी जायेगी।
भवदीय
(टीकमचन्द जाट)
प्रदेश महासचिव व जिला प्रभारी अजमेर

error: Content is protected !!