एलिवेटेड रोड के नीचे निगम द्वारा प्रस्तावित पार्किंग ठेके का किया कड़ा विरोध

स्मार्ट सिटी के तहत किए कार्यों में हुए भ्रष्टाचार की जांच की मांग
अजमेर शहर व्यापार महासंघ के प्रवक्ता कमल गंगवाल व सीए विकास अग्रवाल ने बताया कि अजमेर शहर व्यापार महासंघ का एक शिष्टमंडल ने आज नगर निगम के कमिश्नर सुशील कुमार की अनुपस्थिति में उपायुक्त दिव्या चौधरी से महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता, संरक्षक अरविंद यादव, पूर्व पार्षद जे.के. शर्मा, कमल गंगवाल, नरेंद्र सिंह छाबड़ा, सीए विकास अग्रवाल, सुभाष खंडेलवाल व अन्य बाजारों के प्रतिनिधियों के साथ मिला व शहर में आ रही विभिन्न समस्याओं पर चर्चा कर एक ज्ञापन सौंपा जिसमें गुप्ता व यादव ने मुख्यत: एलिवेटेड रोड के नीचे मनमाने तरीके से नगर निगम द्वारा प्रस्तावित पार्किंग ठेका दिए जाने का कड़ा विरोध किया व स्मार्ट सिटी के तहत हुए विभिन्न कार्यों हुए भारी भ्रष्टाचार व गुणवत्ता की जांच की मांग की है और दोषी अधिकारियों के नाम उजागर करने की मांग की। गंगवाल व अग्रवाल ने बताया कि तत्पश्चात जुलूस के रूप में पदाधिकारियों ने पुलिस यातायात विभाग जाकर मनमाने तरीके से गाड़ियों को उठाकर चालान बनाने की प्रक्रिया का विरोध किया।
सीए विकास अग्रवाल व कमल गंगवाल
प्रवक्ता, अजमेर शहर व्यापार महासंघ
मो. 9829535678

ज्ञापन निम्न प्रकार से दिया गया:
दिनांक: 06/07/2023
श्रीमान जिला कलेक्टर महोदय,
अजमेर (राज.)
विषय : -एलीवेटेड रोड के नीचे के भागों को पार्किंग हेतु ठेके पर दिये जाने के विरोध में ।
महोदय,
निवेदन यह कि अजमेर शहर के व्यापारी पहले से ही तकनीकी रूप से गलत बने एलीवेटेड रोड की त्रासदी से पीडित है । इसके बनने से यातायात व्यवस्था बनने के बजाय बिगडी है तथा सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों का रोजगार आधा हो गया है।
वर्तमान में एलीवेटेड रोड के नीचे के रिक्त भागों के स्थानों पर भी नगर निगम प्रशासन पार्किंग के लिये ठेके पर देकर अपनी निजी आय का स्त्रोत बना रहा है एवं असामाजिक तत्वों को अनैतिक गतिविधियां करने की खुली छूट दे रहा है।
उपरोक्त सड़क मार्ग अत्यन्त संकरा है तथा एलीवेटेड रोड के नीचे के हिस्से सहित तीन भागों में बंट गया है, चूंकि दोनों ओर के मार्ग बहुत सीमित है और अभी भी इनमें यातायात निरन्तर अवरूद्ध हो रहा है।
सभी व्यापारियों व आने वाले ग्राहकों के निजी वाहन वर्तमान में इसी पार्किंग के लिये दिये जाने वाले हिस्से में खड़े होते है, उपरोक्त वाहन दुकानों के सामने खडे होने से यातायात जाम होने की भारी समस्या प्रशासन के लिये भी संकट बनेगी, केवल 10/- रूपये का सामान खरीदने वाला नागरिक भी पार्किग शुल्क को लेकर ठेकेदारों से विवाद का संकट हरदम व्यापारियों के लिये एवं प्रशासन के लिये एक गम्भीर समस्या खडी करेगा ।
जनता की सुविधा के लिये बने किसी भी सार्वजनिक मार्ग व स्थान को व्यावसायिक गतिविधियों के लिये उपयोग में लाना नियम विरूद्ध है उपरोक्त क्षेत्र में पहले से ही निगम के कई स्थानों पर पार्किग व्यवस्था है और शुल्क वसूली भी घण्टों के हिसाब से हो रही है।
इसके साथ ही आग्रह है कि उपरोक्त एलीवेटेड रोड के निर्माण में भारी भ्रष्टाचार हुआ है, इसके सीमेन्ट व ब्लॉक गाडियों व सड़कों पर गिरने से व्यापारियों व नागरिकों में हर समय भय व्याप्त रहता है । कृपया इसके समाधान के साथ ही दोषी अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जावें।
अजमेर के आनासागर की भराव क्षमता कम करने से अभी बिपरजॉय में आई बाढ से कचहरी रोड, सूचना केन्द्र, इण्डिया मोटर सर्किल, ब्रहम्पुरी, टी.बी. अस्पताल के सामने, जयपुर रोड, पृथ्वीराज मार्ग, नगर निगम के बाहर दुकानों में सन् 1977-78 की बाढ के बाद पहली बार पानी भरा है, व्यापारियों का लाखों का सामान पानी में डूबने से हानि हुई है । आपसे आग्रह है कि कृपया आनासागर की भराव क्षमता को पूर्ववत कराने के साथ ही इस भ्रष्टाचार में लिप्त गुनाहगारों पर कठोर कार्यवाही कर पीडित व्यापारियों को हर्जाना दिलाया जायें।
धन्यवाद

भवदीय,
किशन गुप्ता
अध्यक्ष, अजमेर शहर व्यापार महासंघ
मो. 99827 19400

error: Content is protected !!