रेल फाटक बंद रहेगा

जोन्सगंज एवं कैरिज वर्कशॉप के मध्य अजमेर-आदर्शनगर के बीच में समपार फाटक सख्या 01/एसपीएल दिनांक 07.07.2023 तथा 08.07.2023 को आंशिक रूप से बन्द रहेगा। अजमेर-आदर्शनगर के मध्य कि.मी. 2/3-4 में स्थित समपार संख्या 01/एसपीएल पर रेल, स्लीपर एवं वैल्डिंग का कार्य किया जाना है। इस कारण जोन्सगंज एवं कैरिज वर्कशाप के पास समपार फाटक संख्या 01/एसपीएल दिनांक 07.07.2023 तथा 08.07.2023 को प्रात: 09:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक रोड यातायात के लिए बन्द रहेगा। इसलिए आमजन आने – जाने हेतु वैकल्पिक मार्ग- नारीशाला मार्ग या अन्य मार्ग का उपयोग करें|

error: Content is protected !!