श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख द्वारा गोबरधन परियोजना अन्तर्गत 3 गौषालाओ का किया चयन

दिनांक 06.07.2023 जिला परिषद, अजमेर। राज्य सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिषन ग्रामीण के द्वितीय चरण अन्तर्गत गोबरधन परियोजना के क्रियान्वयन के संबंध में दिषा निर्देष जारी किये गये थे जिसके तहत बायोगैस संयत्र का निर्माण किया जाएगा जिसमें संयत्र के लिए गोबर/जैविक अपषिष्ट की आपूर्ति की जायेगी। गौषालाओ में गोबर-धन परियोजना स्थापित करने हेतु गोषालाओ का चयन किया जाना है। मापदण्ड अनुसार जिला प्रमुख महोदया के निर्देषानुसार मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर ने पंचायत समितियो के सभी विकास अधिकारियो को गौषालाओ के नाम भिजवाने हेतु निर्देषित किया। 11 पंचायत समितियो के विकास अधिकारियो से 18 प्रस्ताव प्राप्त हुये। प्राप्त प्रस्तावो पर विभिन्न मापदण्डो पर जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा द्वारा मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर से चर्चा उपरांत 3 गौषालाओ श्री नृसिंह गोपाल जी गौशाला समिति ग्राम पंचायत अरडका, माधव गौषाला सेवा समिति ग्राम पंचायत रूपनगढ एवं बाड़ी माता गौषाला ग्राम पंचायत बाडी का चयन कर प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाने के आदेष जारी किये।
चयनित गौषालाओ में बायो सयंत्र स्थापित कर इससे उत्पादित बायोगैस को बिजली में परिवर्तित किया जा सकेगा व उर्वरको एवं जैविक खाद में उपयोग लिया जा सकेगा।

दीपक कादीया
7737597589

error: Content is protected !!