250 लाभार्थियों ने निःशुल्क जांच का लाभ लिया

अजमेर. 08 जुलाई, पूर्व पार्षद व समाजसेवी डॉ. धर्मू लौंगानी की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन लौंगानी क्लिनिक अजय नगर में किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों ने प्रतिमा के समक्ष डॉ. लौंगानी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
निशा लौंगानी ने बताया कि 250 लाभार्थियों ने निःशुल्क जांच का लाभ उठाया। जिसमें विभिन्न तरह की जांचों की साथ-साथ डायराईड, नसो व हड्डी की जांच, लिपिड प्रोफाइल के साथ शुगर व अन्य जांचे की गई।
राजा लखवानी ने बताया कि विभिन्न सेवा कार्यों में प्रगति नगर कोटडा स्थित श्री अमरापुर सेवा घर वृद्धाश्रम में आवासीयों को भोजन व सामग्री का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में सेवा देने वालों में डॉ. मनोज साधवानी, विशाल शर्मा, विनिता लौंगानी, कंवल प्रकाश किशनानी, सन्नी लौंगानी, नारायण दास लख्वाणी, निर्मला जय किशन, दिशा मनीष प्रकाश सहित सेवाधारियों ने अपनी सेवाएं प्रदान की।

राजा लख्वाणी
मो. 9828080043

error: Content is protected !!