मुनि श्री सद्भाव सागर जी महाराज ने विद्यासागर तपोवन में आज प्रवचन देते हुए कहा कि हमें संस्कृति की रक्षा करना आवश्यक है हमारे आचार्यों ने काफी तपस्या जैन संस्कृति को संवारने के लिए की है हमें भी उनके पद चिन्हों पर चलना चाहिए
णमोकार महामंत्र अनुष्ठान मैं आज शांतिलाल जी पाटनी परिवार ने मुनि श्री को शास्त्र भेंट कर एवं पाद प्रक्षालन कर कार्यक्रम की शुरुआत की जागृति मंच की ओर से सभी का स्वागत अभिनंदन किया गया शाम 6:30 बजे से णमोकार महामंत्र का अनुष्ठान किया गया
कर्नाटक में हुई मुनि हत्या का सामूहिक रूप से विरोध दर्ज कराया गया
प्रवचन के पश्चात मुनि श्री संकल्प सागर एवं सद्भाव सागर जी महाराज के सानिध्य में 9 बार णमोकार मंत्र का जाप कर कर श्रद्धांजलि दी गई श्री दिगंबर जैन मुनि संघ सेवा जागृति मंच के तत्वाधान में कर्नाटक में हुई घटना का पुरजोर विरोध किया गया