सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय का स्वच्छता पखवाड़ा

सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MoSPI), भारत सरकार 01 से 15 जुलाई, 2023 के दौरान अपने क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से देश भर में स्वच्छता पखवाड़ा मना रहा है। इसी क्रम में क्षेत्रीय कार्यालय, नैशनल सैंपल सर्वे ऑफिस, अजमेर द्वारा राजकीय बालिका सीनियर सैकंडरी स्कूल, फायसागर रोड व चंद्रवरदाई स्मारक, पुष्कर रोड में सुबह 07.30 बजे से दोपहर 14:00 बजे तक वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण कार्य का शुभारम्भ श्री एस. एस. जाड़ावत, निदेशक, एन.एस.एस.ओ. ने राजकीय बालिका सीनियर सैकंडरी स्कूल, फायसागर रोड में पौधारोपण कर किया । इस वृक्षारोपण अभियान के दो उद्देश्य हैं: पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना और समुदायों को वृक्षारोपण पहल में सक्रिय रूप से शामिल करना। हमारा दृढ़ विश्वास है कि एक साथ काम करके, हम पर्यावरणीय जिम्मेदारी की संस्कृति को बढ़ावा दे सकते हैं और भावी पीढ़ियों को अपने ग्रह को संजोने और उसकी रक्षा करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं। उक्त वृक्षारोपण में लगभग 100 अधिकारियों/कर्मचारियों/ अध्यापको व छात्राओ ने भाग लिया।

इसी क्रम में आगरा गेट सब्जी मंडी में सुबह 08.00 बजे से 11:00 बजे तक एकल उपयोग प्लास्टिक (single use plastic) का त्याग करने के लिए आम जन को जागरूक किया गया, 100 कपड़े के थेलो का वितरण किया गया व लगभग 450 लोगो को एकल उपयोग प्लास्टिक (single use plastic) का त्याग करने की शपथ दिलाई गयी ताकि पर्यावरण, जीवों व अपने ग्रह को सुरक्षित रखा जा सके । साथ प्रेषित

(श्री राम निवास मीना)
उप निदेशक

error: Content is protected !!