पूर्व विधायक जयपाल बने कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष

समर्थकों ने आतिशबाजी कर किया खुशी का इजहार

अजमेर ।पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल को आज जारी राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी की सूची में प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया है
पूर्व विधायक डॉ जयपाल को प्रदेश उपाध्यक्ष की घोषणा होने पर उनके समर्थकों ने आतिशबाजी कर मुंह मीठा करा कर माल्यार्पण कर खुशी का इजहार किया ।
इस अवसर पर नगर निगम अजमेर नेता प्रतिपक्ष द्रोपदी कोली अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान उपाध्यक्ष कुलदीप कपूर फकरे मोइन महासचिव शिव कुमार बंसल महेश चौहान ओबीसी विभाग के जिला अध्यक्ष मामराज सेन डॉ संजय पुरोहित सुनील कैन चंद्रशेखर बालोटिया पार्षद कुशाल कोमल नकुल खंडेलवाल महेंद्र चौधरी हरचंद गुजर रमेश सेनानी ईश्वर तहलियानी पूसा गुर्जर आदि ने माल्यार्पण कर अभिनंदन किया ।

error: Content is protected !!