आज दिनांक 11 जुलाई 2023 – अजमेर दक्षिण विधानसभा विधायक अनिता भदेल द्वारा गत दिन शिलान्यास उद्घाटन कार्यक्रम में भाषण के दौरान राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बारे में अनर्गल टिप्पणी एवं अमर्यादित भाषा का उपयोग किया गया जिससे प्रदेश के समस्त माली समाज में भारी रोष व्याप्त है जिसका अजमेर माली समाज कड़ा विरोध करता है व उक्त बयान की निन्दा करता है।
यह जानकारी देते हुए महेष चौहान ने बताया कि अजमेर दक्षिण क्षेत्र की विधायिका श्रीमती अनिता भदेल द्वारा षिलान्यास उद्घाटन समारोह में माननीय मुख्यमंत्री के लिए अमर्यादित व अनर्गल शब्दो का प्रयोग किया जो कि निन्दनीय है और एक महिला के लिए इस तरह की बाते बोलना गलत है। माननीय मुख्यमंत्री द्वारा सम्पूर्ण राजस्थान में कई ऐसी जन-कल्याणकारी योजनाऐं चलाई गई है जिसका लाभ राजस्थान के प्रत्येक नागरिक को मिल रहा है तथा मुख्यमंत्री द्वारा हर विधानसभा क्षेत्र के लिए कोई ना कोई सौगात दी गई है। इसी के चलते आज अजमेर की सभी समाज सेवी संस्थाओं के पदाधिकारियो एवं समाज बंधुओ ने महात्मा ज्योतिबा फुले सर्किल पर विधायक भदेल का पुतला फूंका और निंदा प्रस्ताव पारित कर विधायिका से सार्वजनिक रूप से माफ़ी माँगने की माँग की।
विरोध प्रदर्षन में महेश चौहान, नवीन कछावा, मेवालाल जादम, धर्मेंद्र चौहान, हेमराज सिसोदिया, बालमुकुंद टाँक, सुनीता चौहान, राजेंद्र टाँक, संदीप तंवर, वीरेंद्र चौहान, दिलीप गढ़वाल, रवि दाग्दी, तरुण जादम, देवेंद्र सिंगोड़िया, मामराज सेन, नीरज भाटी, आनंद प्रकाश आदि समाज बंधु सम्मिलित हुए।
भवदीय
(महेष चौहान)
मो. 9414202231
