मनमाने तरीके से वसूला जा रहा फ्यूल सरचार्ज उपभोक्ताओं को लौटाने की मांग
अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी सीए प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सीए विकास अग्रवाल व राजस्थान प्रदेश राजीव गांधी यूथ फेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल व ने राज्य के मुख्यमंत्री को ईमेल भेजकर बिजली के बिलों से आमजन को लगातार लग रहे करंट से निजात दिलाने की मांग की है। गंगवाल व अग्रवाल ने बताया कि एक ओर मुख्यमंत्री आम जनता को महंगाई से राहत दिलाने हेतु प्रयासरत हैं जिसके तहत आमजन को बिजली के बिलों में प्रतिमाह 100 यूनिट बिजली मुफ्त देने का एलान किया जा रहा है लेकिन बिजली विभाग मुख्यमंत्री की मंशा पर पानी फेरते हुए उपभोक्ताओं को लगातार भारी फ्यूल सरचार्ज लगाकर बिल भेज रहा है। उल्लेखनीय है कि कई उपभोक्ताओं के तो मई व जून माह के बिल औसत बिल के 3 गुना से भी ज्यादा के आ रहे हैं जिससे उपभोक्ताओं को भारी मानसिक तनाव हो रहा है। गौरतलब है कि जारी बिलों में अनायास ही धोखे से बेतहाशा फ्यूल सरचार्ज की राशि बढ़ाकर आम जनता को ठगा जा रहा है जिसकी मुख्यमंत्री से उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। गंगवाल व अग्रवाल ने बताया कि वहीं दूसरी ओर भीषण गर्मी में उपभोक्ता लगातार अपनी पीड़ा का इजहार करने विभाग के दफ्तर में बिल लेकर चक्कर लगा रहे हैं किंतु विभाग द्वारा उन्हें गुमराह किया जा रहा है। दोनों नेताओं ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि मनमाने तरीके से वसूला गया फ्यूल सरचार्ज उपभोक्ताओं को आगामी बिलों में क्रेडिट देकर वापस किया जाए।
सीए विकास अग्रवाल
जिलाध्यक्ष, अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी सीए प्रकोष्ठ
मो. 9829535678