जीवन का आनंद उठाओ प्रभु शरण में समय बिताओ

सूर्य उदय होगा और अस्त भी होगा जो आज है वह कल ना रहे और जो कल होगा उसका हमें पता नहीं असंभावनाओं के साथ हम अपना जीवन जीते हैं निश्चितता कहीं भी नहीं है हमें शांत स्वभाव से रहना होगा कर्मों की प्रधानता को समझना होगा मुनि श्री संकल्प सागर जी महाराज ने आज प्रवचन देते हुए विद्यासागर तपोवन में कहा मुनि श्री सद्भाव सागर जी महाराज ने भी अपने प्रवचन देते हुए कहा की आनंद प्रभु की शरण में ही है आप कहीं भी चले जाइए आप थक जाएंगे आप उदासीन हो जाएंगे लेकिन जब जब भी आप प्रभु की शरण में जाएंगे वहां से उर्जा लेकर ही निकलेंगे जीवन को प्रभु शरण में लगाओ ताकि जीवन को स्वर्णिम मुकाम मिल सके

णमोकार महामंत्र अनुष्ठान में आज विनोद शशि पाटनी ने दीप प्रज्वलन किया मुनि श्री संकल्प सागर जी महाराज मुनि श्री सद्भाव सागर जी महाराज को शास्त्र भी भेंट किए संध्या काल में 6:30 बजे णमोकार महामंत्र अनुष्ठान में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और णमोकार का जाप हुआ

विद्यासागर तपोवन में प्रतिदिन प्रातः काल 6:30 आदिनाथ भगवान के अभिषेक एवं पूजन होती है एवं मुनि श्री के प्रवचन प्रातकाल 8:15 हो रहे हैं

error: Content is protected !!