बेवजह के नियम लगाकर साधारण सभा ना बुलाने व जनहित को दरकिनार कर आनासागर में कू्रज को उतारने पर रीट लगाने तथा धरना प्रदर्षन की दी चेतावनी द्रौपदीअजमेर 13 जुलाई 2023 – अजमेर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष ने नगर निगम महापौर द्वारा एक प्रतिष्ठित अखबार में दिए गए कथन जिसमे महापौर ने कहा है कि आनासागर एस्केप चैनल और आनासागर द्वारा छोड़े जा रहे पानी से निचली बस्तियों में भरने वाले पानी और जलस्तर का ड्रेनेज सिस्टम के लिए साधारण सभा बुलाने के लिए नेता प्रतिपक्ष द्वारा दिए गए साधारण सभा के लिए लेटर में चौबीस पार्षद में से क्रॉस वेरिफिकेशन में कुछ पार्षदों के हस्ताक्षर का मना करने का घोर विरोध किया गया है क्योंकि महापौर ने जो जवाब नेता प्रतिपक्ष को दिया उस लेटर में इसका कही जिक्र नहीं किया गया है और न ही इसमें कोई सच्चाई है और यह सभा तो जनहित में है। अगर आनासागर का मामला हाई कोर्ट में विचाराधीन हो सकता है तो कम से कम अजमेर नगर निगम की साधारण सभा में इस मामले की गंभीरता को समझ कर समस्या को सुलझाया तो जा सकता है ।
इसमें चौबीस पार्षद ही नही निगम परिवार के सभी पार्षदों को शामिल होकर इस समस्या का समाधान करने में अपनी भूमिका निभानी चाहिए।।
साथ ही आनासागर में उतारे गए क्रूज का भी विरोध किया है क्योंकि जब निगम प्रशासन इस आपदा में आनासागर से निकलने वाले पानी का समाधान नहीं कर पा रहा है तो क्रूज को आनासागर में उतार कर क्यों जनहित को दरकिनार किया जा रहा है। इसके लिए नेता प्रतिपक्ष ने कानूनी सलाह के बाद कोर्ट जाने की भी और इस पर रिट लगाने और कार्यवाही न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है। सुश्री द्रौपदी कोली
नेता प्रतिपक्ष
नगर निगम, अजमेर