श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर द्वारा विभिन्न विकास कार्यो हेतु 45 लाख से अधिक की वित्तीय स्वीकृति जारी करवाकर, राषि हस्तानान्तरण के दिये निर्देष
दिनांक 14.07.2023 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुशील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के प्रवास के दौरान, जिला परिषद सदस्यों के द्वारा एवं जनसुनवाई में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न जनउपयोगी कार्यो की मांग की गई थी। प्राप्त प्रस्तावों पर जिला प्रमुख द्वारा जिला परिषद सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों की सहमति अनुसार अति-आवश्यक कार्यो को चिन्हीत किया गया। चिन्हीत कार्यो की प्रशासनिक स्वीकृति पूर्व में जारी कर दी गई थी। तत्पश्चात् तकनीकी स्वीकृति पंचायत समिति से प्राप्त कर वित्तीय स्वीकृति जारी करने के निर्देश मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर को प्रदान कियें गये थे। निर्देशों के संबंध में प्राप्त तकनीकी स्वीकृति के अनुसार ग्राम पंचायत श्रीनगर, देरांठू, नून्द्रीमेन्द्रतान, थल, सिंगावल, जालिया ाा, मानपुरा, जीवाणा, पनेर, देलवाड़ा, बलाड, पिचैलिया, शिखरानी, डूमाडा एवं कडैल के सामुदायिक केन्द्र, हैण्डपंप, ट्यूबवैल, खेल उपकरण व शमशान विकास कार्य निर्माण कार्यो के विरूद्ध राशि रू. 45 लाख 32 हजार 644 रू. की वित्तीय स्वीकृति जारी कर राशि हस्तानान्तरण के निर्देश जिला प्रमुख द्वारा मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर को प्रदान किय गये।
दीपक कादीया
7737597589