– आरपीएससी बन गया है भ्रष्टाचारियों का अड्डा = देवनानी
– गोपाल केसावत ट्रैप ने भाजपा आरोपों को किया प्रमाणित = देवनानी
– पेपर लीक से लेकर पैसे देकर चयन कराने तक आरपीएससी में हों रहा काम = देवनानी
– सरकार जल्द पूरे मामले की करवाए सीबीआई जांच = देवनानी
देवनानी ने कहा की कांग्रेस सरकार में राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त लोग खुलेआम रिश्वत का खेल रहे है। आरपीएससी में बैठे लोग ऐसे कारनामों को ऊपर से मिल रही शह के आधा पर अंजाम दे रह है। एसओजी की गिरफ्त में आए आयोग के सदस्य बाबूलाल कटारा इसका जीवंत प्रमाण है। इससे पहले भी आरपीएससी के लेखाधिकारी को रिश्वत लेते पकड़ा गया है। देवनानी ने कह की मुख्यमंत्री आंख मूंदकर इस काले कारोबार को बढ़ावा दे रहे है। देवनानी ने कहा की कांग्रेस सरकार में पिछले साढ़े चार सालो मे 19 परीक्षाओं के पेपर लीक हुए है और जिन परीक्षा के पेपर लीक नही हो रहे उन्हे आरपीएससी में सांठ गांठ कर पैसों का खेल रचकर अयोग्य को योग्य बनाया जा रहा है।
देवनानी ने राज्य सरकार पर संस्थागत भ्रष्टचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा की 18 जुलाई को प्रदेश भर के युवा आरपीएससी का महाघेराव कर युवा आक्रोश जाहिर करेंगे और सीबीआई जांच की मांग दोहराई जायेगी क्योंकि गोपाल केसावत रिश्वतकांड ने सरकार की कलई खोलकर रख दी है। रीट पेपर लीक मामले में अभी तक पूर्व अध्यक्ष जारोली से पूछताछ नही की जा रही। राजीव गांधी स्टडी सर्किल से जुड़े पढ़ाधिकारियो ने षड्यंत्रपूर्वक रीट का पर्चा लीक करवाया था और जारोली ने मीडिया में कहा भी था की इसमें बड़े लोग शामिल है। देवनानी ने आरोप लगाया की मुख्यमंत्री अपनी कुर्सी बचाने के चक्कर में प्रदेश का बेड़ा गर्क कर रहे है।