प्रदोष पर सहस्त्र धारा महोत्सव

_autotone
अजमेर । श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की प्रदोष और शिवरात्रि शनिवार के पावन अवसर पर आज अजमेर शहर के शिवालयों में शिव भक्तों ने उत्साह और उमंग के साथ भोले बाबा की विशेष पूजा अर्चना कर अभिषेक किया l श्री जागेश्वर महादेव मंदिर घी मंडी नया बाजार पर सहस्त्रधारा महोत्सव का आयोजन किया गया । इस अवसर पर शिवपूजन सहस्त्र जलधारा श्रृंगार एवं आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया ।
विशेष पूजा अर्चना एवं सहस्त्रधारा आचार्य चंद्र स्वरूप एवं पंडित सुनील दाधीच के सानिध्य में की गई। इस अवसर पर महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति अजमेर के संयोजक एवं पूर्व विधायक डॉ श्री गोपाल बाहेती जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी शिव कुमार बंसल उमेश शर्मा सुरेश सोनी मंदिर समिति के राजेश मिश्रा गोविंद नारायण कुचीलिया ललित डीडवानियां अजय अग्रवाल विजय सोनी संदीप गोयल प्रेमचंद गर्ग सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

error: Content is protected !!