रोटरी क्लब अजमेर का शपथ ग्रहण संपन्न

रोटरी क्लब अजमेर के अध्यक्ष,सचिव एवं कार्यकारिणी को दिलाई सेवा की शपथ.आज अजमेर में आयोजित लेक विनोरा अजमेर में एक रंगारंग कार्यक्रम में रोटरी गवर्नर डिस्ट्रिक्ट 3053 श्री पवन खंडेलवाल द्वारा अजमेर के ऐतिहासिक एवं वर्ष 1945 में गठित रोटरी क्लब अजमेर के शपथ ग्रहण समारोह संपादित कराया पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र मेहरा ने निर्वत मान अध्यक्ष सुनील शर्मा को कॉलर पहनाकर वर्ष – 2023- 24 के नए अध्यक्ष का कार्यभार संभाला निर्वात मान सचिव यश दुबे ने आगामी कार्यकाल की रूपरेखा से सभी सदस्यों अवगत कराया आगामी डीजी श्रीमती निशा शेखावत में नए सदस्यों को रोटरी पिन लगाकर उन्हें भी शपथ दिलाई गवर्नर ने रोटरेक्ट क्लब आफ आर्यन के अध्यक्ष एवं सचिव को भी शपथ दिलाई और रोटरी पिन लगाई सर्वप्रथम शलभ अग्रवाल द्वारा गणपति वंदना की गई रोटियां विष्णु अग्रवाल ने प्रांत पाल का परिचय दिया रोटेरियन कुलदीप सिंह गहलोत ने सभी आगंतुकों को वृक्षारोपण हेतु सीड बॉल्स उपलब्ध कराएं मंच का संचालन देवेश बड़ीवाल ने किया इस अवसर पर बड़ी संख्या में रोटेरियन के साथ उपरांत उपरांत पाल कमलेश रावत रोटरी क्लब नसीराबाद रोटरी क्लब मेट्रो इनरव्हील क्लब रोटरी क्लब मिड टाउन आदि के अध्यक्ष एवं सचिव ने कार्यक्रम में उपस्थिति दी

error: Content is protected !!