आरटीसीसी चेयरमैन राठौड़ से डिवाइडर हटाने के संबंध में की मुलाकात

अजमेर शहर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता के नेतृत्व में आज आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ के खादिम टूरिस्ट बंगलो पर प्रवास के दौरान महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मुलाकात की। महासंघ के प्रवक्ता सीए विकास अग्रवाल व कमल गंगवाल ने बताया कि शहर के जाने माने मुख्य बाजार में आने के रास्तों पर डिवाइडर लगाकर केसरगंज संपूर्ण क्षेत्र में आने व जाने का मार्ग प्रशासन द्वारा डिवाइडर व बेरिकेट्स लगाकर बंद कर दिया है इस बाबत मुलाकात के दौरान राठौड़ को ज्ञापन भी दिया।अध्यक्ष गुप्ता ने बताया इस संबंध में पूर्व में जिला कलेक्टर को कुछ दिन पूर्व श्री अजमेर व्यापारिक संघ, केसरगंज व्यापारिक संघ, कबीर मार्ग व्यापारिक संघ, मार्टिंडल ब्रिज व्यापारिक संघ, स्टेशन रोड व्यापारिक संघ के प्रतिनिधिमंडल द्वारा ज्ञापन दिया जा चुका है किंतु आज तक समस्या का निस्तारण नहीं हुआ। चेयरमैन राठौड़ द्वारा व्यापारियों की समस्या जानने पर जिलाधीश डॉ. भारती दीक्षित से मोबाइल पर बात कर मामले की जानकारी ली और जिलाधीश को सोमवार मौके पर आने के निर्देश दिए। त्वरित कार्यवाही करने पर सभी ने राठौड़ का आभार जताया। मुलाकात करने वालों में पूर्व विधायक डॉ. श्री गोपाल बाहेती, किशन गुप्ता, अशोक बिंदल, शैलेंद्र अग्रवाल व केसरगंज क्षेत्र के सभी व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे।
सीए विकास अग्रवाल
प्रवक्ता, अजमेर शहर व्यापार महासंघ
मो. 9829536578

error: Content is protected !!