श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवा महिला संभाग अजमेर की सर्वोदय कॉलोनी द्वारा जैन अतिशय क्षेत्र ज्ञानोदय तीर्थ नारेली में विघ्नहरण मुनि सुव्रतनाथ भगवान के समोशरण के सम्मुख भक्तामर का पाठ कर देश में खुशहाली के लिए दुआ मांगी
इकाई अध्यक्ष मधु जैन ने
इससे पूर्व बताया कि समिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी के आथित्य में हरियाली अमावश्या पर्व बहुत ही हर्षोल्लास से एवम एक हजार से अधिक गऊ माताओं की सेवा स्वरूप हराचारा अर्पण करके मनाया गया
युवा प्रकोष्ठ मंत्री रेनू पाटनी ने बताया कि इस अवसर पर महिला संभाग अध्यक्ष मधु पाटनी,मधु जैन,अनामिका सुरलाया, इंद्रा कासलीवाल,वर्षा बड़जात्या,माया गदिया,साधना दनगासिया,सरला जैन,शशि गंगवाल एवम रेनू सोगानी आदि मोजूद रही
अंत में नारेली प्रभारी ब्रह्मचारी भईया सुकांत जैन ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया
*मनीष पाटनी,अजमेर*
