श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख ने प्राप्त परिवेदनाओं पर तत्काल कार्रवाई के दिये निर्देष

दिनांक 18.07.2023 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में अधीनस्थ विभागों एवं विभिन्न अन्य विभागों से संबंधित प्राप्त परिवेदनाओं पर संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारीयों को तत्काल निस्तारण के निर्देष प्रदान किये गये एवं राज्य सरकार से संबंधित प्रकरणों को राज्य स्तर पर अग्रेषित किय गया है। जिनमें विषेष परिवेदनाए/ प्रकरण निम्नानुसार है।
1. ग्रामवासीय कनेईखुर्द, भिनाय ने अवगत कराया कि विद्यालय में विद्यार्थियो का वर्तमान नामांकन 160 है एवं 4 कमरे बने हुये है जो कि जर्जर अवस्था में है जिससे कभी भी जन धन की हानि हो सकती है। प्रार्थी ने नई आवंटित भूमि पर 4 कमरे मय बाउण्ड्री स्वीकृत करवाने हेतु निवेदन किया है।
2. श्री दिनेष टांक, जिला परिषद सदस्य ने अवगत कराया कि मसूदा व भिनाय सहायक कृषि अधिकारी कार्यालय का मुख्यालय ब्यावर में होने के कारण मसूदा विधानसभा क्षेत्र के किसानो को अपने उक्त विभागीय कार्यो के लिए ब्यावर जाना पडता है पूर्व में यह कार्यालय मसूदा में खोले जाने हेतु कार्यवाही पूर्ण हुई थी परन्तु राजनीतिक दवाब के कारण उक्त कार्यालय ब्यावर चला गया जिसका खामियाजा मसूदा व भिनाय के काष्तकारो को लम्बी दूरी व समय एवं श्रम व धन खर्च करके चुकाना पड रहा है। प्रार्थी ने मसूदा में सहायक निदेषक कृषि विस्तार का कार्यालय खुलवाने हेतु निवेदन किया है।
3. छोटी देवी पत्नी स्व. श्री शंकर सिंह निवासी हाथीखेडा ने अवगत कराया कि प्रार्थीया के पति के नाम ग्राम हाथीखेडा में कृषि भूमि स्थित है। वर्तमान में पटवार हल्का अजयसर ग्राम में पटवारी के पद पर कार्यरत प्रार्थीया का देवर हिम्मत सिंह उक्त भूमि को नाजायज रूप से हड़प करने की नियत रखता है। पटवारी ममता शर्मा एवं हिम्मत सिंह ने मिलीभगत कर खसरा नं. 1531 व 1532 का अलग खाता बनाकर उनके नामान्तरण की प्रक्रिया जान-बूझकर नही की तथा इसके अलावा खसरा नं. 1528 व 1651 के भी विरासत नामान्तरण नही किये गये। प्रार्थिया ने उक्त वर्णित खाता खसरा नं. की आराजी का विरासत नामान्तरण करवाने जाने एवं दोषियो के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निवेदन किया है।
4. समदा काठात पुत्र रामा काठात निवासी मसूदा ने अवगत कराया कि प्रार्थी के ग्राम उत्तमी में स्थित मकान का रास्ते पर तिजोर काठात पुत्र श्री लाला काठात द्वारा रास्ते को बन्द कर दिया गया है। विरोध करने पर गाली गलौच की गई एवं झगडा करने पर आमादा हो गया। प्रार्थी ने उक्त रास्ते को खुलवाने एवं दोषी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु निवेदन किया है।
5. श्री दिनेष टांक, जिला परिषद सदस्य ने मसूदा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सिजेरियन प्रसव व दुर्घटना में घायलों के उपचार व ऑपरेषन हेतु संसाधन व स्टॉफ की व्यवस्था करावाने, दो फार्मासिस्ट के पद स्वीकृत करवाने एवं 25 बेड और बढवाने हेतु निवेदन किया है।
6. श्री दिनेष टांक, जिला परिषद सदस्य ने आसीन्द-मसूदा-किराप-अजमेर रूट पर अजयमेरू आगार की बस सेवा प्रारंभ करवाने हेतु निवेदन किया है।
7. बीरम सिंह रावत निवासी बडगांव ने अवगत कराया कि स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया की तबीजी शाख से किसान लॉन लिया था। प्रार्थी किसान एवं भवन निर्माण कारीगर था परन्तु बांस बल्लियो के पेड से गिर जाने के कारण सिर पर अन्दरूनी चोट आई थी। प्रार्थी का अभी दिमागी ईलाज चल रहा है। प्रार्थी ने लॉन माफ करवाने एवं बर्बाद हुई फसलो का मुआवजा दिलवाने हेतु निवेदन किया है।
8. समस्त किसान परिवार सरगांव ने अगवत कराया कि सरगांव स्थित खेडा में 20 मकानो मंे से 12 को आबादी मे ले लिया गया परन्तु 8 मकानो को आबादी में नहीं लिया गया एवं खसरा संख्या 834 सिवायचक 06 बीघा भूमि को आबादी में परिर्वतन केलिए परिवेदना प्रस्तुत की है।
9. श्री दिनेष टांक, जिला परिषद सदस्य ने प्रोपर्टी रजिस्टेªेषन के समय पक्षकारों को होने वाली परेषानियो एवं इसकी आड में भ्रष्टाचार होने की संभावना के संबंध में अवगत कराया तथा समस्याओ का उचित समाधान करवाने हेतु निवेदन किया है।
10. प्रदीप चौधरी निवासी किषनगढ ने अवगत कराया कि प्रार्थी की बालाजी कन्स्ट्रक्षन नाम की फर्म है। डब्ल्यूआरडी के समस्त बिल किषनगढ पंचायत समिति ले जाकर कनिष्ठ सहायक सुखलाल जाट से सम्पर्क किया गया परन्तु उक्त कार्मिक द्वारा बिलो की एन्ट्री नहीं की गई। कई बार निवेदन करने किया गया परन्तु कार्मिक द्वारा गाली गलौच एवं अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। प्रार्थी ने कार्यवाही करने हेतु निवेदन किया है।
11. ग्राम अर्जुनपुरा खालसा के वासियो ने अवगत कराया कि आंगनबाडी कार्यकर्ता सन्जू देवी 5 से 10 दिन आती है एवं हर माह 15 से 20 दिन गायब रहती है जिससे विद्यालय के बच्चो का भविष्य खराब हो रहा है। प्रार्थीगण ने आंगनबाडी कार्यकर्ता को हटा कर अर्जुनपुरा खालसा की ही किसी अन्य महिला को लगवाने हेतु निवेदन किया है।
12. कालू राम भट्ट ने अवगत कराया कि सीबीईओ कार्यालय जवाजा द्वारा कक्षा 8 वी की अंकतालिका में प्रार्थी का नाम गलत दर्ज कर दिया गया है। सीबीईओ जवाजा एवं कार्यालय के बाबू द्वारा प्रार्थी को परेषान किया जा रहा है एवं रूपये की मांग की जा रही है। सारे दस्तावेज जमा कराने के बावजूद संषोधित अंक तालिका जारी नही की जा रही है। प्रार्थी ने नाम संषोधित कर मसूदा डाईट द्वारा नई अंक तालिका जारी कराने हेतु निवेदन किया है।

बैठक में श्री राजेन्द्र प्रसाद बागड़ी, जिला परिषद सदस्य, श्री श्रवण सिंह रावत, जिला परिषद सदस्य, श्रीमती रूकमा देवी, जिला परिषद सदस्य, श्रीमती गीता देवी, जिला परिषद सदस्य, श्री नाथूलाल जी नूवाद जिला परिषद सदस्य, श्री दिनेष कुमार टांक जिला परिषद सदस्य श्री नन्दाराम जी मूण्ड जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि व अन्य सदस्यगण सहित श्री विजय सिंह चौहान, अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर, श्री सिकरामाराम चोयल, उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास विभाग, अजमेर, श्री राजेन्द्र कुमार चौधरी, उपनिदेषक महिला अधिकारिता विभाग, अजमेर, श्री बुद्धिप्रकाष पारीक, संयुक्त निदेषक (कृषि), डॉ. मोहित देवल, प्रतिनिधि चिकित्सा विभाग, अजमेर, श्री गजानन्द सामरिया, अधिषाषी अभियंता, ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ, श्री सोनराज मीणा, सहायक अभियंता (नरेगा), श्री धारू सिंह चौहान, वरिष्ठ लेखाधिकारी, श्री हेमन्त कुमार गुप्ता, परियोजना अधिकारी, श्री पुरूषोत्तम चौहान, अति. विकास अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर, डॉ अभिषेक अतिरिक्त निदेषक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, अजमेर एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहंे।

श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख की अध्यक्षता एवं निर्देषन में किया गया स्थायी समितियांे की बैठक का आयोजन

दिनांक 18.07.2023 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख, अजमेर के निर्देषन में वित्त एवं कराधान स्थाई समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सदस्य सचिव सहित अन्य सदस्यगण भी उपस्थित रहंे। बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23 के आय-व्यस्क का ब्यौरे पर एवं निजी आय से किये गये व्ययों का अनुमोदन किया गया साथ ही समस्त पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायतों की अवषेष राषि की मदवार सूची आगामी बैठक में प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया है।
श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख, अजमेर के निर्देषन में विकास एवं उत्पादन कार्यक्रम स्थायी समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अध्यक्ष श्री राजेन्द्र बागडी सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे। बैठक में पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास विभाग व अन्य विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्यों की समीक्षा की गई। बैठक में आगामी वार्षिक प्लान के कार्यो की समीक्षा कर नये आवष्यकतानुसार कार्य जोडकर आगामी बैठक में प्रस्तुत करने का निर्णय लिया ।

दीपक कादीया
7737597589

error: Content is protected !!