लायनेड शिमला बाफना ने दृष्टिहीन बालिकाओं को सेवा देकर मनाया जन्मदिन
लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा शास्त्री नगर स्थित दृष्टिहीन बालिकाओं का आवासीय विद्यालय लाडली घर की 25 दिव्यांग बालिकाओं को क्लब सचिव लायन कमल चंद बाफना के सहयोग से मिष्ठान युक्त भोजन कराया गया
कार्यक्रम संयोजक डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन हंगर रिलीफ लायन अतुल पाटनी ने बताया कि लायनेड शिमला बाफना ने अपने जन्मदिन को दिव्यांग बालिकाओं की सेवा करके मानते हुए सेवा दी
इससे पूर्व लाडली घर पहुंचने पर राष्ट्रीय संत श्री कृष्णानंद जी गुरुदेव ने सभी क्लब सदस्यो का स्वागत किया एवम बाफना परिवार को पीताम्बरी ओढ़ाई एवम सभी बालिकाओं के आवास के साथ संस्कार एवम शिक्षा कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी
क्लब सचिव कमल बाफना ने कहा कि इस प्रकार की सेवा करके उन्हे बहुत अच्छा लगा एवम इस प्रकार की सेवा वे आगे भी करते रहेंगे
इस अवसर पर लोकेश बाफना, आरती पोखरना, धीरज सेठी, आरुष जैन, अवनी जैन आदि ने सेवा में सहयोग किया
लायन कमल बाफना
सचिव
लायंस क्लब अजमेर आस्था
*मनीष पाटनी,अजमेर*