व्यावसायिक प्रशिक्षक संघ ने वोकेशनल ट्रैनिग प्रोवाइडर द्वारा शिक्षकों का वर्षो का भुगतान नहीं करने पर पुलिस अधीक्षक एवं जिला कलेक्टर को अवगत करा भुगतान कराने कि अपील कि जिसके प्रतिउतर में शिक्षकों के शोषण को संबधित विभाग के उच्च अधिकारी राकेश गुप्ता एवं अजय गुप्ता से फ़ोन पर बात कर तुरंत कार्यवाही कर सूचित करने को कहा है।
विदित हो व्यावसायिक शिक्षा राजकीय विद्यालयों में संचालित कि जा रही है जिसका मुख्य उद्देश्य विधार्थियो के कौशल विकास से हुनरमंद बना आत्मनिर्भर बनाना है। व्यावसायिक शिक्षकों कि नियुक्ति अब तक ट्रेनिंग प्रोवाइडर द्वारा कि जा रही है जो शिक्षकों का वर्षो से बकाया चल रहा भुगतान नहीं कर रही है।