अजमेर- चित्तौड़ खंड पर आदर्शनगर यार्ड में कि.मी. 4/8 -9 में स्थित समपार फाटक संख्या 03/एस पी एल पर रोड़ सरफेस सही करने का कार्य किया जाएगा। इस कारण यह फाटक दिनाँक 21.07.2023 एवं 22.07.2023 को रात्रि 09.00 बजे से प्रातः 09.00 बजे तक बन्द रहेगा। इस दौरान इस फाटक का उपयोग करने वाले आमजन आने – जाने हेतु वैकल्पिक मार्ग जॉन्सगंज होते हुए नारीशाला रोड का उपयोग कर सकेंगे।