सुंदर विलास में तीन तथा ब्रह्मपुरी में एक मकान सहित शहर में 11 मकान गिरे

कांग्रेस के भ्रष्ट आचरण से आनासागर झील से सटी कॉलोनियों में लगातार 1 महीने से पानी भरा रहने से सुंदर विलास में तीन तथा ब्रह्मपुरी में एक मकान सहित शहर में 11 मकान गिरे

अजमेर 20 जुलाई भारतीय जनता पार्टी अजमेर ने भ्रष्टाचार की कार्यवाही रोकने में संघर्षरत भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया सह संयोजक अरविंद यादव को पुलिस बल द्वारा धम काने के कृत्य की कड़ी निंदा की है भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश सोनी ने कहा कि अभी 2 दिन पूर्व ही भारतीय जनता युवा मोर्चा राजस्थान में आरपीएससी प्रथम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के भ्रष्टाचार को लेकर विशाल प्रदर्शन किया था इस प्रदर्शन के दौरान भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सहित वरिष्ठ नेताओं और युवाओं पर निर्ममता पूर्वक लाठीचार्ज किया था इस प्रदर्शन के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह प्रतिशोध की कार्यवाही कर रहा है जिला प्रशासन के भ्रष्ट आचरण को मौके पर ही रोकने वाले भाजपा नेताओं सामाजिक संगठनों बौद्धिक संगठनों से जुड़े लोगों को धमकाया जा रहा है भारतीय जनता पार्टी अजमेर ने इसकी कड़ी निंदा करते हुए नहीं सहेगा राजस्थान के तहत आंदोलन करेगी वरिष्ठ भाजपा नेता एवं जिला संगठन प्रभारी भाजपा बीरम देव सिंह ने स्मार्ट सिटी लिमिटेड के भ्रष्टाचार पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने अजमेर के जनजीवन को नारकीय बना दिया है पूर्व सभापति सुरेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि अजमेर का जनजीवन अस्त व्यस्त है स्मार्ट सिटी लिमिटेड पटेल मैदान के अस्तित्व को समाप्त कर दिया आजाद पार्क के अस्तित्व को समाप्त कर दिया सेवन वंडर व पाथ वे बनाकर आनासागर को पाट दिया जिसका खामियाजा पूरा शहर भुगत रहा है
उपमहापौर नीरज जैन ने कहा कि भाजपा शासन में ब्रह्मपुरी से रेलवे फाटक तक के नाले को तकनीकी रूप से सभी जांच कराने के पश्चात 18 करोड़ की लागत से कवर करने का कार्य शुरू हो चुका था लेकिन कांग्रेस सरकार के अधीन चलने वाली भ्रष्ट स्मार्ट सिटी लिमिटेड अजमेर ने इस अट्ठारह करोड़ की राशि में से 16 करोड़ नाले की दीवारों व बैड निर्माण पर खर्च होना बता दिया गया है यह खुला भ्रष्टाचार है उल्लेखनीय है कि भी विप्रजाय तूफान के बाद मानसून की बरसात शुरू होने के पश्चात लगातार चौथे दिन पूरे शहर में पानी भर रहा है ब्रह्मपुरी की टूटी हुई दीवारों की मरम्मत करने के लिए भे जो सामग्री भेजी जा रही है भुराड़ तथा सीमेंट को बहुत ही कम अनुपात में लगाकर घोटाले घोटाले बाजी की जा रही है भाजपा नेताओं ने मांग की है कि उपरोक्त ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही हो मूल ठेकेदार कौन है और सब लेट किसको किया गया है यही प्रक्रिया भ्रष्टाचार की जड़ है मौके पर मौजूद क्षेत्रवासियों ने नगर निगम आयुक्त सीता वर्मा का स्वागत करने के लिए गांधीवादी तरीके से सड़कों पर फूल बिछा दिए क्षेत्र की बुजुर्ग महिलाएं जो लगातार घरों निकल रहे सांपो व मरी हुई मछलियों की दुर्गंध से त्रस्त है नारियल व शाल मालाएं लेकर खड़ी रही लेकिन सीता वर्मा नहीं आई अतः मौके पर मौजूद अधिकारियों को भी गांधीवादी तरीके से पुष्प वर्षा कर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया लोकतांत्रिक व शालीनता से चल रहे इस आंदोलन को कुचलने के लिए पुलिस प्रशासन ने आकर भाजपा नेता यादव सहित क्षेत्रवासियों को और समर्थन में आए व्यापार संघ के पदाधिकारियों मनजीत सिंह सुभाष खंडेलवाल रामावतार सेन तथा अजमेर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राठौर के साथ आए बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड से प्रताड़ितअन्य सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों को धमकाना शुरू कर दिया तथा पार्षद पति मनीष चौरसिया जिन के सम्मान के लिए साफा तथा मालाएं रखी थी उनको भी फोन करके पुलिस द्वारा रोका गया उनको उनके लोकतांत्रिक अधिकारों से वंचित किया गया यादव ने बताया कि आनासागर स्केप चौनल की संपूर्ण दीवारों पर सटे हुए विद्युत विभाग के ट्रांसफार्मर मिट्टी के कटाव के चलते गिरने की स्थिति में है जो 32 केवी की हाई टेंशन लाइन सीधे पावर ऑफ से निकलकर ब्रह्मपुरी से गुजर रही है मिट्टी के कटाव के कारण इसके सभी पोल झुकने लगे हैं जबकि प्रशासन को इस बारे में बार-बार चेताया है इसके चौनल की दीवारें नीव से धसकने की स्थिति में आ गई है यदि यह धसक जाती है तो स्थिति और विकराल होगी आज नगर निगम उपायुक्त सीता वर्मा व स्मार्ट सिटी लिमिटेड अजमेर के अधिकारियों के स्वागत समारोह में ब्रह्मपुरी विकास समिति के अध्यक्ष एपी माथुर अनुज यादव पुनीत बागला आरसी शर्मा पवन भार्गव हरेंद्र सिंह यादव रोहित यादव सहित पीड़ित महिलाओं ने सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासियों ने प्रदर्शन किया इस को कुचलने के लिए पुलिस बल आया भाजपा के प्रदेश मीडिया सह संयोजक अरविंद यादव को धमकाने की सूचना प्राप्त होती है भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश सोनी संगठन प्रभारी बिरामदेव सिंह युवा मोर्चा पूर्व जिला अध्यक्ष विनीत कृष्ण पारीक राहुल भारद्वाज बगरू दिनेश खंडेलवाल दीपक शर्मा कवल प्रकाश किशनानी संपत सांखला दीपक सिंह राठौड़ प्रशांत यादव मनोज डीडवानिया सहित युवा मोर्चा व भाजपा के नेताओं ने कांग्रेसी सरकार के भ्रष्टाचार व पुलिस विभाग के दमन का विरोध किया और संकल्प लिया गहलोत सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए भाजपा निरंतर सड़कों पर संघर्षरत रहेगी वह चाहे कितनी भी पुलिस भेजें हमारा और ज्यादा तीव्र होगा। यादव ने इस बात पर भी है हैरानी व्यक्त की है उनके तथा अजमेर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता सुरेंद्र जैन के नेतृत्व में एलिवेटेड रोड के नीचे पार्किंग ठेका निरस्त कराने व्यापारियों की मांग का समर्थन करने आए अजमेर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राठौड़ तथा सयुँक्त सचिव श्याम पारीक,कार्यकारिणी सदस्य मझाहिर चिस्ती,नवदीप सिंह चारण,मस्तान चीता,यशवन्त चौधरीउनके साथ आए वकीलों ने पार्किंग नियम विरुद्ध बताते हुए हाईकोर्ट में चुनौती देने की घोषणा करी तत्काल प्रशासन के सुर बदल गए और जिन कांग्रेसी नेताओं के संरक्षण में 6 जून को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में यह निर्णय हुआ खुद के द्वारा कराए गए इस निर्णय को निरस्त कराने इस शर्त के साथ गए कि कांग्रेस को वोट दोगे तो चलोगे जनता के द्वारा किए गए जन आंदोलन का राजनीति करन दुर्भाग्यपूर्ण है।

अरविंद यादव
प्रदेश सह संयोजक
भाजपा मीडिया विभाग राजस्थान

9414252930

error: Content is protected !!