अजमेर 21 जुलाई 2023 – राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के कार्यकारी अध्यक्ष सुश्री द्रौपदी कोली द्वारा मणिपुर में हो रहे महिलाओं पर अत्याचार के खिलाफ महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिला कलेक्टर महोदया को देकर मणिपुर सरकार को बर्खास्त करने की मांग की।
यह जानकारी देते हुए कार्यकारी अध्यक्ष सुश्री द्रोपदी कोली ने बताया कि मणिपुर राज्य में कुछ समय से उपद्रव, हिंसा, लूटपाट, आगजनी, महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने एवं उनके गैंगरेप जैसे अमानवीय बर्बरता पूर्ण घटनाऐं हो रही है वहॉं कानून व्यवस्था पूरी तरह से समाप्त हो चुकी हैै। मणिपुर में राज्य सरकार दंगाईयां, गुडों व असामाजिक तत्वों को रोकने में पूरी तरह से विफल हो चुकी है जिसका राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल कड़े शब्दो में निन्दा करते है।
ज्ञापन में आगे बताया गया कि हाल ही में एक विडियो सोषल मिडिया पर वायरत हो रहा है जिसमें कुछ गुडो की भीड दो महिलाओं को पूरी तरह से निर्वस्त्र कर उन्हें खीच कर कही ले जा रही है और वह महिलाऐं दया की भीख मॉंग रही है इस घटना ने हमें झन्झोर कर रख दिया है जिसे किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं किया जा सकता है। इसी के चलते माननीया जिला कलेक्टर को महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन सौप कर दंगईयों को देखते ही गोली मारने के आदेष व मणिपूर सरकार को तुरन्त प्रभाव से बर्खास्त करने की मांग की गई है।
ज्ञापन देने वालो में पार्षद लक्ष्मी बुंदेल सहित श्रीमती मालती, श्रीमती मधु, श्रीमती सरोज गहलोत, पूर्णिमा बुंदेल, गायत्री, पूजा, शांति, सुशीला, श्रीमती मीना इत्यादि मौजूद रहे।
भवदीया
(द्रोपदी कोली)
कार्यकारी अध्यक्ष