उत्तर विधानसभा क्षेत्र में 1 करोड़ 13 लाख रूपए की लागत से होगे विकास कार्य- देवनानी

देवनानी ने विधायक कोष से विकास कार्य कराने की जारी की अभिशंषा
– वार्डों और क्षेत्रों में नालियों व सड़कों के निर्माण व मरम्मत के कार्य कराए जाएंगे, सामुदायिक भवन भी बनेगा
-विकास कार्य होने के बाद नागरिकों को मिलेगी टूटी सड़को की समस्याओं से निजात

अजमेर, 21 जुलाई। पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री व अजमेर उत्तर के विधायक वासुदेव देवनानी ने विधायक स्थानीय निधि कोष से अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न वार्डो और क्षेत्रों में 1 करोड़ 13 लाख रूपए की लागत से विकास कार्य कराने की अभिशंषा की है।
देवनानी ने बताया कि इन वार्डों और क्षेत्रों में अधिकांश काम नालियों व सड़क निर्माण, मरम्मत आदि से जुड़े हुए हैं। प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति मिलने पर यह कार्य शुरू कराए जाएंगे। यह कार्य होने के बाद इन वार्डों और क्षेत्रों के नागरिकों की नालियों व सड़कों से जुड़ी समस्याओं से निजात मिल जाएगी। इसके अलावा वार्ड 67 माली मौहल्ला में सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य की अभिशंषा भी की गई है।

इन वार्डों व ग्रामीण क्षेत्रों में होंगे विकास कार्य –
– वार्ड 01 स्थित सामुदायिक भवन के पास और कालू टी स्टॉल पास सड़क निर्माण 02.00 लाख, सिनेवर्ल्ड टॉकिज के पीछे क्षतिग्रस्त सड़को का निर्माण 03.00 लाख, वार्ड 01 खाटू श्याम विहार कॉलोनी में सड़क निर्माण 02.00 लाख
– वार्ड 02 पसंद नगर महादेव डेयरी महेश नटराज वाली गली में सड़क निर्माण 03.00 लाख
– वार्ड 03 न्यू गीता कॉलोनी में सुनिल शर्मा मकान और राजेश शितलानी मकान गलियांं क्षतिग्रस्त सड़क निर्माण 05.00 लाख, गणपति नगर पुलिया की दीवार निर्माण 05.00 लाख- वार्ड 05 गली नम्बर 05 में सड़क और नाली निर्माण 05.00 लाख- वार्ड 62 रामदेव जी के मन्दिर के सामने हुकम उबाना मकान वाली गली में सी.सी. सड़क व नाली निर्माण 04.00 लाख, रामदेव मन्दिर के पास अशोक जी के मकान और कमल जी मकान वाली गली में सड़क निर्माण 04.00 लाख, वार्ड 62 मीरशाह अली में सुलभ शौचालय निर्माण 03.00 लाख- वार्ड 65 जवाहर नगर में पूरणसिंह जी के मकान वाली गली में सड़क निर्माण 05.00 लाख
– वार्ड 66 शास्त्री नगर डॉ. देवपुरा के मकान गली में सड़क निर्माण 03.00 लाख
– वार्ड 67 माली मोहल्ला सामुदायिक हॉल निर्माण 05.00 लाख
– वार्ड 68 हाथीभाटा स्थित श्याम गली और गौतम गली में सड़क निर्माण 07.00 लाख, वार्ड 68 ब्रह्मपुरी एस्केप चैनल के पास नाली और सड़क निर्माण 05.00 लाख
– वार्ड 75 दैनिक कार्यालय के पास सड़क निर्माण 07.00 लाख
– वार्ड 77 गोविन्दपुरम कॉलोनी में नाली निर्माण 03.00 लाख, इन्कम टैक्स कॉलोनी में सड़क और नाली निर्माण 06.00 लाख
– वार्ड 79 स्थित किसान कॉलोनी में उम्मेदसिंह राठौड के मकान और विपिन माथुर के मकान वाली गली में सी.सी. सड़क व नाली निर्माण 03.00 लाख, फ्रेण्डस कॉलोनी ब्लॉक डी में अशोक गोयल जी के मकान से नाली निर्माण 02.00 लाख, वार्ड 79 फ्रेण्डस कॉलोनी में नाली निर्माण कार्य 04.00 लाख
– वार्ड 80 बाबूलाल सब्जी वाले के पास से कर्नल साहब मकान वाली गली में सड़क निर्माण 05.00 लाख, अलखनन्दा कॉलोनी में श्याम जी के मकान वाली गली में सड़क निर्माण 05.00 लाख, आशापुरा मन्दिर मुख्य मार्ग रतनसिंह के मकान पास क्षतिग्रस्त सड़क निर्माण 04.00 लाख, माहेश्वरी स्कूल से भगवती जांगिड़ के मकान वाली गली में सड़क निर्माण 08.00 लाख
– ग्राम लोहागल स्टार क्वीन मैरिज गार्डन के पास मौड़ी मोहल्ला पुलिया निर्माण 05.00 लाख

error: Content is protected !!