लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा शैक्षणिक कार्यों में किया जा रहा है लगातार सहयोग
=========================
लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा माखुपुरा के पास अजमेर के स्लम एरिया आम वाला कुआ में संचालित आंगनवाड़ी में शिक्षा के साथ संस्कार ग्रहण करने के लिए तीस बच्चो के बैठने के लिए बड़ी दरी लायन विनोद टेलर के सहयोग से भेंट की गई
अध्यक्ष लायन अनिल छाजेड़ ने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुनीता फुलवारी ने क्लब से सहयोग की अपील की जिसे दो बड़ी दरी लायन विनोद टेलर के सहयोग से प्रदान की गई
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष लायन संजय जैन,लायन विनोद टेलर,लायन राकेश गुप्ता आदि मोजूद रहे
*मनीष पाटनी,अजमेर*