आम आदमी पार्टी के प्रति लोगों में जबर्दस्त उत्साह*
*तेज गर्मी व बरसात में आप का ग्राम संपर्क अभियान जारी*
रविवार।। आम आदमी पार्टी अजमेर कार्यकर्ताओं द्वारा आप राजस्थान प्रदेश सह प्रभारी व अजमेर संभाग प्रभारी व दिल्ली सुल्तानपुर विधायक मुकेश अहलावत के आतिथ्य एवं राष्ट्रीय कवि शहनाज हिंदुस्तानी के विशिष्ट आदित्य में आप अजमेर लोकसभा अध्यक्ष रविंद्र पाठक के नेतृत्व में गगवाना, कुचिल, अरडका ग्राम पंचायत में ग्राम संपर्क अभियान के तहत घर-घर जाकर जनसंपर्क किया गया।
आप राजस्थान प्रदेश सह प्रभारी व अजमेर संभाग प्रभारी व दिल्ली सुल्तानपुर विधायक मुकेश अहलावत ने बताया कि ग्राम संपर्क अभियान के तहत जनसंपर्क के दौरान स्थानीय नागरिकों ने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में विस्तार से बताया व क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के प्रति लोगों में जबर्दस्त उत्साह देखने को मिल रहा है स्थानीय नागरिकों के बीच जाकर आलोक अग्रवाल समेत सभी प्रत्याशियों ने सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि की समस्याओं के बारे में जानकारी ली और इनके निराकरण का आश्वासन दिया व विभिन्न क्षेत्र के स्थानीय युवाओं ने आम आदमी पार्टी के प्रचार में शामिल होकर प्रदेश की भ्रष्ट व्यवस्था को बदलने की लड़ाई में शामिल होने की इच्छा जताई और उन्होंने बताया कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार जो काम कर रही है, वैसा ही काम राजस्थान में भी होना चाहिए।
विधायक मुकेश अहलावत ने बताया कि अभी तक जो राजनीति होती थी राजस्थान में उससे जनता को ज्यादा फायदा नहीं मिलता था. होता ये था कि कांग्रेस की सरकार हट गई, भाजपा की आ गई, भाजपा की सरकार हट गई, कांग्रेस की आ गई लेकिन जनता को इन बदलावों से ज्यादा कुछ मिलता नहीं था. पहली बार अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में एक ऐसी पार्टी आई और उस राजनीति को आगे बढ़ाया जिसके जरिये जनता की समस्याओं का समाधान किया जा सकता है.
ग्राम संपर्क अभियान के तहत अजमेर शहर जिला अध्यक्ष रवि बालोटिया, अजमेर देहात जिलाध्यक्ष अक्षय सिंह रावत, जिला मीडिया प्रभारी पृथ्वी सिंह नरूका, कार्यालय प्रभारी ऋषि दत्त शर्मा, कार्यक्रम प्रभारी कैलाश दान, इंटेलेक्चुअल विंग प्रभु लाल पंवार, शिक्षा विंग देहात अध्यक्ष अनिल कौशिक, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ देहात उपाध्यक्ष नफीस खान, ब्लॉक अध्यक्ष गिरधारी कुमावत व अलाउद्दीन खान, दीपक, हेमनंदिनी चौहान, रूपाली कंवर, सुमन वैष्णव, भागचंद नायक, आदि कार्यकर्ता सक्रिय योगदान रहा
*पृथ्वी सिंह नरूका*
*मीडिया प्रभारी*
*No – 8875822922*
*Email – prithvisinghnarukav@gmail.com*
*आम आदमी पार्टी, अजमेर*