मतदाता सूचियों में नाम जुड़वाने के काम को ले अभियान के रूप में – देवनानी
उत्तर विधानसभा क्षेत्र के शक्ति केंद्र संयोजक की हुई बैठक
बैठक में देवनानी ने राज्य सरकार के विभिन्न मोर्चा पर नाकाम रहने पर तैयार करवाए गए फेल्योर कार्ड को भी घर घर पहुंचाया जाने की बात कही। देवनानी ने कहा की इस फेल्योर कार्ड में गहलोत सरकार को कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार मुक्त शासन, प्रशासन, युवाओं को रोजगार, महिला सुरक्षा, किसान सम्मान, दलित आदिवासियों के स्वाभिमान और हिंदुओ की आस्था के सम्मान को लेकर फेल्योर घोषित किया है। जनता का हर वर्ग पिछले साढ़े चार साल से खुद को ठगा हुआ सा महसूस कर रहा है। पेपर लीक की घटनाओं ने युवाओं के सीने को छलनी कर दिया तो वही महिला अपराध में प्रदेश देश में अव्वल नंबर पर है जो शर्मनाक स्तिथि है। भ्रष्टाचार अपनी जड़ें गहरी करता जा रहा है और कानून व्यवस्था बिलकुल चौपट है। हिंदुओ के त्योहार पर धारा 144 लगाई जाती है। सालासर राम दरबार और अलवर के शिवलिंग जैसे धार्मिक स्थलों को तोड़ा जाता है। देवनानी ने कहा की जनता के बीच फेल्योर कार्ड को बांटकर उन्हें भी सरकार की सच्चाई से रूबरू करवाया जायेगा।
बैठक में शामिल उत्तर विधानसभा क्षेत्र के 40 शक्तिकेंद्र संयोजक को संबोधित करते हुए देवनानी ने कहा की अब चुनाव में ज्यादा समय नहीं बचा है और कार्यकर्ताओ को कमर कस लेनी चाहिए। उन्होंने सभी शक्तिकेंद प्रभारियों से मतदाता सूची के नाम जुड़वाने के काम को तेज़ी से करने के लिए कहा। देवनानी ने कहा की हर शक्तिकेंद् प्रभारी की जिम्मेदारी है की वे अपने क्षेत्र में नए मतदाताओं की सूची तैयार करे और उनका नाम मतदाता सूची में अगर नही जुड़ा है तो प्राथमिकता के साथ नाम जुड़वाए । देवनानी ने कहा की इस काम को मिशन के रूप में लेकर करना होगा क्योंकि लोकतंत्र के महापर्व में आहुति देने से कोई भी वंचित नहीं रहना चाहिए।