राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ पीसांगन अजमेर के वार्षिक अधिवेशन में उत्कृष्ट स्काउटर के रूप में रामदेव कालेल व्याख्याता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सराधना को जंबूरी में भाग लेने व स्काउटिंग में सराहनीय कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया कार्यक्रम में स्थानीय संघ के सचिव नंदकिशोर वैष्णव ,सहायक राज्यसंगठन आयुक्त विनोद जोशी, प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर , टी सी अशोक कुमार शर्मा , गजेंद्र सिंह चौहान , देवीलाल रैगर,कानाराम प्रजापत , राजेंद्र गौड, सहित अनेक स्काउटर ने भाग लिया। कार्यक्रम में संघ की वार्षिक गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया व तृतीय सोपान के प्रमाण पत्र वितरित किए गए।