मणिपुर की घटना से देश शर्मसार*

*मणिपुर हिंसा के खिलाफ आप का कैंडल मार्च*
*आप कार्यकर्ताओं ने किया कैंडल मार्च*

बुधवार।। आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा SC विंग प्रदेश अध्यक्ष पंकज जटिया के नेतृत्व में मणिपुर हिंसा के विरोध में कैंडल मार्च निकाला ‌।
SC विंग प्रदेश अध्यक्ष पंकज जटिया ने बताया कि आज आम आदमी पार्टी अजमेर कार्यकर्ताओं द्वारा मणिपुर हिंसा के विरोध में कैंडल मार्च निकाला आज मणिपुर जिस पर की अराजकता, अमानवीयता और आतंक को झेल रहा है और राज्य का प्रशासन उसे रोकने में असमर्थ रहा है ऐसे में देश के गृहमंत्री द्वारा किसी प्रकार का कोई ठोस कदम ना उठाया जाना निन्दनीय है इस सम्पूर्ण घटनाक्रम की जिम्मेदारी लेते हुए देश के गृहमंत्री को भी त्यागपत्र देना चाहिए सरकारों में संवेदनहीनता अपराध को बढावा देती है हमारे प्रधानमंत्री आज देश की अव्यवस्था, अराजकता और आतंक पर पिछले दो महीने से कुछ बोल नहीं पाए जो कि विचारणीय है मणिपुर में भाजपा की सरकार होने के कारण इस प्रकार की चुप्पी रखा जाना और वहां की सरकार को अब तक बहाल रखना देश में बढते भाजपा के अराजकतापूर्ण शासन के अन्त के संकेत हैं।

कैंडल मार्च में नवरतन सोनी, लवनेश वर्मा, वरुण तंवर, बीके ज्योतिष, रियाज मंसूरी , मोहमद इकबाल, राजवीर सिंह, संदीप संगत, आफाक अली, हेमंत गहरवार , इंद्र कुमार, शैलेश वर्मा, रूमांशु , बहादुर खान, अफजल, सुनील, हरीश , चेतन, अर्चना, नरेंद्र, टीकम, दिलीप, झांवरी, इशाक मोहम्मद, मोहन सिंह, फरीद, इनके साथ अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

*पृथ्वी सिंह नरूका*
*मीडिया प्रभारी*
*No – 8875822922*
*Email – prithvisinghnarukav@gmail.com*
*आम आदमी पार्टी, अजमेर*

error: Content is protected !!