बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए वृक्षारोपण आवश्यक – पार्षद नरेंद्र तूनवाल

अजमेर! नगर निगम अजमेर के पार्षद नरेंद्र तूनवाल ने कहा कि बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए वृक्षारोपण आवश्यक है। युवाओं को वृक्षारोपण करने में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए। पार्षद तूनवाल ने आज नगर निगम अजमेर के वार्ड 62 में जयपुर रोड स्थित श्री मंगल चंद सखलेचा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पर विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर नगर निगम अजमेर द्वारा चलाई जा रही वृक्षारोपण मुहिम के तहत वृक्षारोपण किया,
उन्होंने कहा कि युवा वर्ग को चाहिए कि अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण बनाने में सहयोग करें।
उन्होंने कहा कि प्रकृति के संरक्षण से ही धरती पर जीवन संभव है। आज विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर हमारा संकल्प होना चाहिए कि वनस्पति की रक्षा करें, पर्यावरण को प्रदूषण से बचाएं एवं प्राकृतिक संसाधनों के अत्यधिक दोहन से बचें। प्रधानाचार्य श्रीमती मुकेश कुमारी ने बताया कि इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में फलदार एवं छायादार पेड़ मय ट्री गार्ड के साथ लगाए गए।
इस अवसर पर कार्यक्रम में sdmc सदस्य धर्मेंद्र गुनरात,रंजीत विद्यालय का समस्त स्टाफ एवम चंपालाल दगदी,राजेश उबाना,उमेश टाक,ललित वर्मा,हिम्मत सिंह,भरत कुमार,मोहित चौहान,दीपक,प्रतिक सैनी आदि ने वृक्षारोपण किया।

error: Content is protected !!